कर्नाटक के बेल्लारी में बोले राहुल - गरीब परिवार की महिला की लिस्ट बनाएंगे, हर साल खाते में भेजेंगे 1 लाख

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस की सरकार बनने पहले गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए देने की योजना के बारे में बताया.

    कर्नाटक के बेल्लारी में बोले राहुल - गरीब परिवार की महिला की लिस्ट बनाएंगे, हर साल खाते में भेजेंगे 1 लाख
    Rahul Gandhi/ Twitter

    बेल्लारी: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती दो फेज की मतदान प्रकिया पूरी हो गई है. अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान इन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार आने पर सूची बनाकर परिवार की महिला सदस्य को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए दिया जाएगा. 

    वायनाड सांसद और कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए बोले, "हम भारत के हर कोने से किसानों, मजदूरों और श्रमिकों के परिवारों की एक सूची बनाएंगे. सूची में से, हम प्रत्येक परिवार से एक महिला का चयन करेंगे और INDIA (गठबंधन) सरकार उन्हें प्रति वर्ष 1 लाख रुपये प्रदान करेगी." 

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2nd Phase voting: जानें राहुल गांधी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी समेत 10 दिग्गजों की सीटों का हाल

    अब तक 190 सीटों पर वोटिंग संपन्न 

    बता दें लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की मतदान प्रकिया 26 अप्रैल यानी आज समाप्त हो गई. देशभर के 12 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 88 सीटों पर वोटिंग है. पहले फेज में 19 अप्रैल को देशभर 102 सीटों के लिए वोटिंग पूरी हुई थी. अब तक कुल 190 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 

    राहुल की वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग समाप्त

    गौरतलब है दूसरे फेज मे दक्षिण भारतीय राज्य केरल के सभी 20 सीटों पर चुनाव था. इस दौरान राज्य का वायनाड संसदीय क्षेत्र सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ था. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं. मौजूदा समय में राहुल वायनाड के सांसद भी हैं. इस बार इस सीट पर भाजपा ने के. सुरेंद्रन को उतारा है. वहीं सीपीआई की एनी राजा ने नामांकन दाखिल करके मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में यहां रप 80.37 फीसदी वोटिंग हुई थी.

    यह भी पढ़े: PM Modi का आगरा से विपक्ष को बड़ा संदेश, कहा- आम जनता के हक पर नहीं डालने देंगे डाका

    भारत