हरियाणा ( गुरुग्राम ): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को गुरुग्राम में 269 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. CM सैनी ने इस दौरान बताया कि लंबे समय से शहरी क्षेत्र के जो लोग लाल डोरा क्षेत्र की अपने जमीन पर काबिज तो थे लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था वे डर के साए में जी रहे थे. ये लाल डोरा क्षेत्र का कॉन्सेप्ट अंग्रेजों के समय से चला आ रहा था. आपकी हरियाणा सरकार ने आपके उस डर को अब खत्म कर दिया है. पूरे कागज सहित आपको मालिकाना हक दे दिया है.
रजिस्ट्री के साथ मिली 100 गज के प्लॉट
सीएम ने बताया कि उसी तरह जो व्यापारी 20 साल से स्थानीय निकाय की दुकानों पर काबिज थे उनसे कलेक्ट्रेट रेट भरवाकर उनको मालिकाना हक दे दिया गया है. हर व्यापारी का सपना होता है कि उसकी अपनी दुकान हो. हमने गरीबों को भी 100 गज के प्लॉट उनके रजिस्ट्री के साथ दिए हैं.
लंबे समय से शहरी क्षेत्र के जो लोग लाल डोरा क्षेत्र की अपने जमीन पर काबिज तो थे लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था वे डर के साए में जी रहे थे।ये लाल डोरा क्षेत्र का कॉन्सेप्ट अंग्रेजों के समय से चला आ रहा था।आपकी हरियाणा सरकार ने आपके उस डर को अब खत्म कर दिया है।पूरे कागज सहित आपको… pic.twitter.com/v7vAhYzq12
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 11, 2024
उलझाने वाली नहीं सुलझानी वाली सरकार है
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उलझाने वाली नहीं सुलझाने वाली सरकार है. कांग्रेस ने कई दशकों से गरीबों,व्यापारियों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का मालिकाना हक उलझा कर रखा हुआ था. लोग डर डर कर जी रहे थे.
नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किया काम
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने पीएम मोदी का भी धन्यवाद किया. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि अब आपको भय मुक्त करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में स्वामित्व योजना के तहत हमारी सरकार ने किया है.
खुद को बता सकते हैं दुकान का मालिक
आप अब निश्चिंत होकर दुकान और मकान का मालिक खुद को बता सकते हैं और गर्व से कह सकते हैं कि ये दुकान मेरी है या ये जमीन मेरी है. आपके पास अब पूरे कागज हैं.
विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और किया उद्धघाटन
वहीं इसके साथ ही गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की ₹273 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया. CM सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिशा कि आज गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की ₹273 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया है. इनमें 14 करोड़ की 12 परियोजनाओं के उद्घाटन हुए हैं और 259 करोड़ की 25 परियोजनाओं के शिलान्यास किए हैं.
यह भी पढ़े: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने T20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी युजवेंद्र चहल को सम्मानित किया