प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 'पीएम मित्र पार्क' की आधारशिला रखी, कपड़ा उद्योग के लिए मंजूरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखी. केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी थी.

    PM Modi laid the foundation stone of PM Mitra Park in Maharashtra approval for textile industry
    प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में 'पीएम मित्र पार्क' की आधारशिला रखी, कपड़ा उद्योग के लिए मंजूरी/Photo- X

    वर्धा (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखी.

    1000 एकड़ में फैले इस पार्क का विकास महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) द्वारा राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी थी.

    प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में भाग लिया, जो पीएम विश्वकर्मा के तहत प्रगति के एक वर्ष का प्रतीक है. कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की 'आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र' योजना का शुभारंभ किया.

    हर साल 1,50,000 युवाओं को मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा

    राज्य भर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि 15 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और विभिन्न रोजगार अवसरों तक पहुँच सकें. राज्य भर में हर साल करीब 1,50,000 युवाओं को मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा.

    पीएम मोदी ने 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ किया. इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को शुरुआती चरण में सहायता दी जाएगी. इसके तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

    पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा

    इस अवसर पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा.

    सीएम शिंदे ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में 140 करोड़ लोगों का देश को महाशक्ति बनाने का सपना पूरा होगा. आने वाले वर्षों में हमारी भारत सरकार दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में भारत की स्थिति को और मजबूत करेगी, इसका हमें पूरा विश्वास है. मोदी साहब ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की सदी है, हम भी यही कहते हैं क्योंकि देश के कप्तान नरेंद्र मोदी हैं."

    पीएम मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की

    इससे पहले प्रधानमंत्री ने यहां राष्ट्रीय 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया और प्रदर्शनी में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की.

    इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, अजीत पवार और केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी उपस्थित थे.

    पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण जारी किए

    कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण जारी किए. इस योजना के तहत कारीगरों को दिए गए ठोस समर्थन का प्रतीक, उन्होंने पीएम विश्वकर्मा के तहत 18 ट्रेडों के तहत 18 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया. उनकी विरासत और समाज में उनके स्थायी योगदान के लिए श्रद्धांजलि के रूप में, उन्होंने पीएम विश्वकर्मा के तहत प्रगति के एक वर्ष को चिह्नित करने के लिए समर्पित एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया.

    ये भी पढें- BJP शासित राज्यों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में है, प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बोलीं आतिशी

    भारत