'SEBI-अडानी की सांठ-गांठ की जांच हो', खरगे ने बताया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के क्या होंगे मुद्दे

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- बेकाबू बेरोजगारी और अनियंत्रित महंगाई, लोगों के घरेलू बचत में कमी ज्वलंत मुद्दे हैं. लोग देशव्यापी जाति जनगणना चाहते हैं.

    'SEBI और अडानी के बीच सांठ-गांठ की जांच हो', आने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा के दौरान बोले खरगे
    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाधी | Photo- @kharge के हैंडल से.

    नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को एआईसीसी (AICC) मुख्यालय में पार्टी के सभी महासचिवों, पीसीसी अध्यक्ष और राज्य प्रभारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे.

    बैठक संगठनात्मक मामलों और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी. विधानसभा चुनाव पर चर्चा के अलावा कई राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

    एक्स पर एक पोस्ट में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हमने संगठनात्मक मामलों और चुनाव की तैयारियों के लिए राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई है."

    यह भी पढे़ं : कोलकाता के डॉक्टर से रेप, हत्या मामले पर NHRC एक्टिव- पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, DG से मांगी रिपोर्ट

    सेबी और अडानी के बीच सांठ-गांठ चौंकाने वाली, हो जांच : खरगे

    उन्होंने कहा, "सेबी और अडानी के बीच सांठगांठ के चौंकाने वाले खुलासे की गहन जांच की जरूरत है. शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के पैसे को खतरे में नहीं डाला जा सकता. मोदी सरकार को तुरंत सेबी के अध्यक्ष का इस्तीफा मांगना चाहिए और इस संबंध में एक जेपीसी का गठन करना चाहिए."

    जाति जनगणना का उठाया मुद्दा, की इसकी मांग

    बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा, "बेकाबू बेरोजगारी और अनियंत्रित महंगाई व घरेलू बचत में कमी जैसे ज्वलंत मुद्दे हमारा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गरीब और मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात किया गया है."

    उन्होंने जाति जनगणना का मुद्दा भी उठाया और कहा, "संविधान पर हमला लगातार जारी है. जाति जनगणना लोगों की मांग है."

    यह भी पढे़ं : IIT मद्रास भारत का सबसे अच्छा संस्थान- यूनिवर्सिटी में IISc बेंगलुरु नंबर 1, फिर JNU, जामिया का स्थान

    'कांग्रेस एमएसपी की कानूनी गारंटी, अग्निपथ योजना के खात्म के लिए लड़ेगी'

    उन्होंने आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी एमएसपी की कानूनी गारंटी और अग्निपथ योजना को खत्म करने के लिए लड़ेगी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमारे किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग में अपनी लड़ाई जारी रखेगी. हमारे देशभक्त युवाओं पर थोपी गई अग्निपथ योजना को खत्म किया जाना चाहिए."

    उन्होंने आगे कहा, "ट्रेन का पटरी से उतरना आम बात हो गई है, क्योंकि करोड़ों यात्री परेशान हैं. जलवायु संबंधी आपदाएं और ढहता बुनियादी ढांचा भी चिंता का विषय है."

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन मुद्दों के इर्द-गिर्द एक राष्ट्रीय अभियान तैयार करेगी और लोगों के बीच जाएगी.

    उन्होंने कहा, "हम इन मुद्दों के इर्द-गिर्द एक राष्ट्रीय अभियान तैयार करेंगे और लोगों के बीच जाएंगे."

    केसी वेणुगोपाल ने कहा- सरकार से जाति जनगणना की बात दोहराई

    बैठक के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमने भारत सरकार से बिना किसी देरी के राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की अपनी मांग फिर से दोहराई है...हमने पहले ही वायनाड आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है...हमने उत्तराखंड, हिमाचल और पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य हिस्सों में हुई प्राकृतिक आपदाओं पर चर्चा की. बांग्लादेश मुद्दे के संबंध में, भारत सरकार द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों पर लक्षित हमलों को रोकने और उन्हें सुरक्षा, सम्मान और सद्भाव का जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए सभी संभव कदम उठाने के लिए एक बैठक बुलाई गई थी."

    यह भी पढे़ं : Ex अमेरिकी राष्ट्रपति X पर बोले- पुतिन से रिश्ते अच्छे, कमला हैरिस की टीम का एलन मस्क-ट्रम्प पर हमला

    भारत