नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली गारंटी की घोषणा कर दी है. पार्टी 'प्यारी दीदी योजना' के तहत राज्य की हर महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये देगी. इस दौरान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, रागिनी नायक, अलका लांबा समेत नेता मौजूद थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी घोषणा की गई.
LIVE: Press briefing by Shri @DKShivakumar, Shri @qazinizamuddin, Shri @devendrayadvinc, @LambaAlka Ji, and @NayakRagini ji at DPCC Office, New Delhi.https://t.co/hmcFyRuF3G
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 6, 2025
गौरतलब है कि पार्टी कर्नाटक में इस तरह की योजना की घोषणा की थी और वहां महिलाओं के आर्थिक मदद दे रही है.
जैसे कर्नाटक में वादा निभाया वैसे दिल्ली में भी निभायेंगे
दिल्ली कांग्रेस के एक्स हैंडल पर ट्वीट में कहा गया है, "दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात! जिस तरह कर्नाटक में वादा निभाया उसी तरह दिल्ली में भी वादा निभायेंगे: सरकार बनने पर दिल्ली की हर प्यारी दीदी के खाते में ₹2500 प्रतिमाह आयेंगे."
अगले ट्वीट में पार्टी ने लिखा है, "दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी, प्यारी दीदी योजना. महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए. दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात!"
इस योजना को लेकर डी. के. शिवकुमार ने कहा, "कर्नाटक मॉडल के तर्ज पर दिल्ली की महिलाओं को भी कांग्रेस आर्थिक मदद देगी. 'प्यारी दीदी योजना' के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह मिलेंगे."
ये भी पढ़ें- 'जब तक द्रविड़ थे तब तक सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक...', भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बोले हरभजन सिंह