दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी का किया ऐलान, हर महिला को देगी 2500 रुपये

    दिल्ली चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली गारंटी की घोषणा कर दी है. पार्टी 'प्यारी दीदी योजना' के तहत राज्य की हर महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये देगी.

    दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली गारंटी का किया ऐलान, हर महिला को देगी 2500 रुपये
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव समेत नेता | Photo-@INCDelhi के हैंडल से.

    नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली गारंटी की घोषणा कर दी है. पार्टी 'प्यारी दीदी योजना' के तहत राज्य की हर महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये देगी. इस दौरान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, रागिनी नायक, अलका लांबा समेत नेता मौजूद थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेस में इसकी घोषणा की गई.

    गौरतलब है कि पार्टी कर्नाटक में इस तरह की योजना की घोषणा की थी और वहां महिलाओं के आर्थिक मदद दे रही है.

    जैसे कर्नाटक में वादा निभाया वैसे दिल्ली में भी निभायेंगे

    दिल्ली कांग्रेस के एक्स हैंडल पर ट्वीट में कहा गया है, "दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात! जिस तरह कर्नाटक में वादा निभाया उसी तरह दिल्ली में भी वादा निभायेंगे: सरकार बनने पर दिल्ली की हर प्यारी दीदी के खाते में ₹2500 प्रतिमाह आयेंगे."

    अगले ट्वीट में पार्टी ने लिखा है, "दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी, प्यारी दीदी योजना. महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए. दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात!"

    इस योजना को लेकर डी. के. शिवकुमार ने कहा, "कर्नाटक मॉडल के तर्ज पर दिल्ली की महिलाओं को भी कांग्रेस आर्थिक मदद देगी. 'प्यारी दीदी योजना' के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह मिलेंगे."

    ये भी पढ़ें- 'जब तक द्रविड़ थे तब तक सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक...', भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बोले हरभजन सिंह

    भारत