कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज, वाराणसी से PM Modi के खिलाफ किया था नामांकन

    वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ कॉमेडियन श्याम रंगीला ने पर्चा दाखिल किया था, लेकिन अब इसको निरस्त कर दिया गया है.

    Shyam Rangeela Nomination Rejected
    Shyam Rangeela Nomination Rejected

    Shyam Rangeela Nomination Rejected

    वाराणसी:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के आखिरी फेज में यूपी के वाराणसी संसदीय सीट पर वोटिंग होनी है. यहां से पीएम मोदी (PM Modi) ने लगातार तीसरी बार नामांकन भरा है. उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय खड़े हुए हैं. साथ कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam Rangeela)  ने भी निर्दलीय नामांकन भरा था, लेकिन अब इनका पर्चा खारिज कर दिया गया है. 

    यूपी के वाराणसी(Varanasi) लोकसभा से कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा निरस्त हो गया है. अधिकारियों द्वारा द्वारा जांच करने के बाद उनका नामांकन गलत पाया गया और इसको खारिज किया गया. बता दें कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने मंगलवार को वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामंकन दाखिल किया था. वाराणसी में सातवें चरण के तहत चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में नामंकन भरने की भी आखिरि तारीख 14 मई यानी मंगलवार थी और आखिरी दिन में ही श्याम रंगीला ने नामांकन दाखिल किया था. 

    नामांकन दाखिल करने के बाद ये कहा था 

    वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था, “आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताक़त मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया सभी दस्तावेज और प्रक्रिया के साथ अन्य आ रही बाधाओं को पार करके हम अब वाराणसी के लोगों का ऑप्शन बनने की दहलीज़ पर है, अभी बस दो तीन दिन का और इंतज़ार, चिन्ह आ जाये , लड़ेंगे पूरे दम से, आप सबके सहयोग से”

    यह भी पढ़ें- UP के महोबा में गरजे CM योगी - जितनी पाकिस्तान की आबादी, उतने हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर आए

    भारत