चुनाव खत्म होते ही ऐक्शन में CM योगी, बैठक में अधिकारियों को दिए ये आदेश

    लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सीएम योगी आदित्यानाथ ने कड़ा रुख अपना लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

    चुनाव खत्म होते ही ऐक्शन में CM योगी, बैठक में अधिकारियों को दिए ये आदेश
    Yogi Adityanath: Photo: Social Media

    नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सीएम योगी आदित्यानाथ ने कड़ा रुख अपना लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में सीएम ने जनता से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं.

    बैठक में जारी किए निर्देश

    इन निर्देश के साथ-साथ सीएम ने किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त ना करने की चेतावनी दी है. साथ ही खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ती करने का निर्देश दिया.

    नहीं होनी चाहिए बिजली कटौती

    आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में काफी समय से बिजली का अनावश्य तौर पर चले जाना लोगों की समस्या का कारण बन रहा है. ऐसे में गांव हो या शहर कहीं भी अनाश्यक बिजली कटौती ना करने के निर्देश इस बैठक में जारी किए गए बिजली तभी कटे जब बहुत जरुरी हो. ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने,  ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए. साथ ही अधिकारी फोन अटेंड करें. कहीं भी विवाद की स्थिति ना बन पाए. ऐसा होने पर अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंचे.

    प्लास्टिक पर प्रतिबंध

    इस बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को कड़ा से लागू करने का आदेश दिया गया है. सेफ सिटी परियोजना से जुड़े कार्यों को समय से पूरा कराएं. नगरों में कहीं भी पेयजल का संकट ना पैदा होने पाए. साथ ही स्ट्रीट डॉग की समस्या का स्थायी समाधान तलाशें.  

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गण अपने विभाग के शीर्ष अधिकारी हैं. विभाग से जुड़ी हर एक व्यवस्था, हर एक परियोजना, प्रत्येक प्रकरण के लिए आपकी जवाबदेही है. समयबद्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है. विभागीय मंत्रीगणों के साथ बेहतर संवाद-समन्वय बनाये रखें. जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें.

    यह भी पढ़े: वादा करके बुरी फंसी कांग्रेस!, राहुल से 1 लाख रुपए लेने पहुंचीं महिलाएं

    भारत