लोकसभा चुनाव 2024 की हार के बाद CM योगी ने सभी मंत्रियों की पहली बैठक बुलाई

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में यूपी में बीजेपी (BJP) को बहुत ही कम सीटें आई. पार्टी के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने कैबिनेट की पहली समीक्षा बैठक बुलाई है.

    लोकसभा चुनाव के बाद यूपी कैबिनेट की पहली बैठक
    लोकसभा चुनाव के बाद यूपी कैबिनेट की पहली बैठक

    लखनऊ:  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में देशभर के सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे 4 जून को सामने आए. इसमें देश बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली, जबकि गठबंधन के साथ एनडीए के खाते में 290 से ऊपर आंकड़ां पार हुआ. देश के सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव खत्म होने के बाद यूपी कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है. 

    जनता से प्राप्त फीडबैक पर होगी गहन चर्चा 

    उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के असंतोषजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई. बैठक सुबह 11 बजे लोक भवन में होने वाली है. सीएम ने सभी मंत्रियों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए. बैठक का मुख्य एजेंडा मंत्रियों द्वारा किए गए विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करना है. इसके अलावा, जनता से प्राप्त फीडबैक पर गहन चर्चा होगी, जिसका उद्देश्य चुनाव परिणाम को प्रभावित करने वाले किसी भी शासन संबंधी मुद्दे की पहचान करना और उसका समाधान करना है. 

    रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया पर भी बैठक 

    बता दें कि इसके अलावा, सीएम योगी शाम 6 बजे होने वाली एक अन्य बैठक में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे. वे विभिन्न आयोगों और भर्ती बोर्डों के अधिकारियों से मिलेंगे. इसमें यूपीपीसीएल, यूपीएससी अधीनस्थ नगर चयन आयोग और पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड शामिल हैं.

    यूपी में बीजेपी को मिली सिर्फ 35 सीटों पर जीत 

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने भाजपा नीत एनडीए के 2024 के लोकसभा चुनाव में '400 सीटें' हासिल करने के लक्ष्य को तगड़ा झटका दिया है. 2014 और 2019 के आम चुनावों के विपरीत, जब भाजपा ने क्रमशः 62 और 71 सीटें हासिल की थीं, इस बार भाजपा को सिर्फ 33 सीटें मिलीं. 

    सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत 

    गौरतलब है कि सपा ने 37 और कांग्रेस ने छह सीटें हासिल कीं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण उत्तर प्रदेश में पिछले दो महीनों से बंद 'जनता दर्शन' को फिर से शुरू करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे और अधिकारियों को तुरंत निवारण के निर्देश भी देंगे. इस पहल से जहां प्रदेश की जनता को अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का अवसर मिलेगा, वहीं उनका त्वरित निवारण भी संभव हो सकेगा.

    यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी और तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रामोजी राव के निधन पर शोक किया व्यक्त

    भारत