नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में नक्सलवाद से निपटने की प्रगति पर चर्चा की और मार्च 2026 तक राज्य को 'नक्सल मुक्त' बनाने का विश्वास जताया.
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार और सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री की 2026 तक नक्सलियों को खत्म करने की प्रतिबद्धता को पूरा कर रहे हैं.
पिछले 11 महीनों में करीब 200 नक्सलियों का खात्मा हुआ
सीएम साई ने आज बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों से अवगत कराया. पिछले 11 महीनों में करीब 200 नक्सलियों का खात्मा हुआ है और करीब 600-700 ने आत्मसमर्पण किया है. हम मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त देश बनाने के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं."
आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से सौजन्य भेंट हुई। इस दौरान उन्हें प्रदेश में नक्सल उन्मूलन अभियान की प्रगति और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 20, 2024
केंद्र और राज्य सरकार का समन्वय न केवल हमारी रणनीति को सशक्त बना रहा है, बल्कि प्रदेश को… pic.twitter.com/7FUKtTK89p
नॉर्थ ब्लॉक में हुई बैठक के दौरान राज्य के विकास, सुरक्षा और अन्य प्रमुख मुद्दों की रणनीति पर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पिछले 11 महीनों में करीब 200 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 742 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
गृह मंत्री ने केंद्र की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे इन क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव आ रहा है. गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
उन्होंने राज्य में बेरोकटोक भ्रष्टाचार होने, पीएससी घोटाले की जांच कर रही जांच एजेंसियों को उजागर करने और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के लिए पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना की.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में क्यों हो रहा है विराट कोहली का प्रचार, रिकी पोंटिंग ने ICC रिव्यू में बताया