हरियाणाः मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने रिववार को जाजनवाला गांव शहीद लांस नायक प्रदीप नैन के घर पर पहुंचे. इस दौरान सीएम सैनी ने प्रदीप के परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. सीएम ने कहा कि प्रदीप नैन बहादुर और एक जाबाज कमांडो था. जिसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की.
देश के लिए की जान कुर्बान
परिजनों से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी. साथ ही नियम के अनुसार जो भी लाभ है. वह लाभ भी परिवार वालों को दिया जाएगा.
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए पैरामिलिट्री कमांडो प्रदीप नैन,गांव जाजनवाला,नरवाना (जीन्द) के मां भारती के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन करने उनके पैतृक आवास पर पहुंचा।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 14, 2024
मातृभूमि की सुरक्षा के लिए मां भारती के इस बेटे के सर्वोत्तम… pic.twitter.com/fj2wycEpDy
CM सैनी ने किया ट्वीट
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए पैरामिलिट्री कमांडो प्रदीप नैन,गांव जाजनवाला,नरवाना (जीन्द) के मां भारती के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन करने उनके पैतृक आवास पर पहुंचा. मातृभूमि की सुरक्षा के लिए मां भारती के इस बेटे के सर्वोत्तम बलिदान का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा. परमात्मा परम बलिदानी के परिवार को ये दारुण दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
ग्रामीणों ने की मांग
वहीं सीएम सैनी से इसी दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी कुछ मांगे रखी. इनमें खेल के लिए एक स्टेडियम शामिल है. इस पर सीएम सैनी ने जवाब देते हउए उचित संज्ञान लेने का आश्वासन ग्रामिणों को दिया है. बता दें कि सीएम सैनी चंडीगढ़ से नरवाना तक हेलिकाप्टर में पहुंचे. इसके बाद नरवाना से गाड़ी में सीधे जाजनवाला गांव पहुंचे थे. यहां 6 जुलाई को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रदीप नैन के माता-पिता से मिले. सीएम ने कहा कि उन्हें दुख है कि प्रदीप परिवार का इकलौता बेटा था. वह मां सौभाग्यशाली है, जिसकी कोख से ऐसे साहसी जवान ने जन्म लिया.
यह भी पढ़े: हरियाणा CM सैनी ने जनता से की अपील, बोले हर परिवार एक पेड़ जरूर लगाए