हरियाणाः आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व ही बीजेपी पार्टी बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती हुई नजर आ रही हैं. इन घोषणाओं का लाभ जनता को भी भरपूर मिल रहा है. वहीं सोमवार को हरियाणा के सीएम सैनी ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. खास तौर पर यह महिलाओं को लिए किसी तोहफे से कम नहीं. CM सैनी ने सोमवार को हरियाणा में महज 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. इस संबंध में एक पोर्टल की भी शुरुआत कर दी गई है.
500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने हेतु "हर घर-हर गृहिणी पोर्टल" का शुभारंभ किया है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 12, 2024
मैं सभी पात्र बहनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
पंजीकरण हेतु पोर्टल https://t.co/BnYCK2vzzq pic.twitter.com/MitI7cwbtA
हर घर गृहिणी योजना पोर्टल
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को ‘हर घर गृहणी योजना’ पोर्टल की शुरुआत करी है. इसी योजना के तहत सरकार की ओर से गरीब परिवारों को सालाना सालाना 1500 करोड़ रुपये गैस सब्सिडी देने की घोषणा की है. हरियाणा सरकार की इस योजना से प्रदेश के करीब 49 लाख परिवारों लाभान्वित होंगे. वहीं अब 500 रुपये में गैस सिलंडर दिया जाएगा.
खाते में डाला जाएगा सब्सिडी का पैसा
सीएम ने कहा कि BPL परिवारों को 500 रुपये में घरेलू गैस का सिलेंडर दिया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक सिलेंडर पर 500 रुपये से अधिक जो भी खर्च होगा उसका वहन हरियाणा की सरकार करेगी. जो उपभोक्ता है उनके खाते में सब्सिडी का पैसा डाल दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस समय हरियाणा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 822 रुपये हैं.
1500 बहनों को मिलेगा सालाना लाभ
चंडीगढ़ में इस पोर्टल को लॉन्च करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रदेश की बहनों को 1500 करोड़ रुपये सालाना का लाभ मिलने वाल है. सीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार का उद्देश्य ही है कि गरीब और अंत्योदय परिवारो के जीवन को सुगम बनाया जाए.
यह भी पढ़े: CM सैनी ने पंचकूला में 315 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट की रखी नींव, कहा- युवाओं को मिलेगा लाभ