CM सैनी ने पंचकूला में 315 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट की रखी नींव, कहा- युवाओं को मिलेगा लाभ

    हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने सेक्टर 31 में स्थित विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया.

    CM सैनी ने पंचकूला में 315 करोड़ रुपये की विकास प्रोजेक्ट की रखी नींव, कहा- युवाओं को मिलेगा लाभ
    CM सैनी ने पंचकूला में 315 करोड़ रुपये की विकास प्रोजेक्ट की रखी नींव, कहा- युवाओं को मिलेगा लाभ- Photo: @NayabSainiBJP

    पंचकूला (हरियाणा): हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने सेक्टर 31 में स्थित विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का शिलान्यास किया. आपको बता दें कि सीएम सैनी ने इस दौरान करीब 315 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए काह कि मुझे खुशी है. इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स का भी शिलान्यास हुआ,

    युवाओं को मिलेगा इसका लाभ

    CM सैनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज पंचकूला में इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी भवन का शिलान्यास हुआ है. लगभव 315 करोड़ की लागत से बने इस भवन का सीधा लाभ युवाओं को मिलने वाला है. CM ने कहा कि हमने यह देखा है कि ओलंपिक में हमारे हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने  2 पदक और बेटे सरबजोत ने शूटिंग में 1 पदक जीतकर हमारा मान बढ़ाया है. उसी तरह इस संस्थान से हमारे युवाओं को लाभ मिलेगा.

     

    10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

    आपको बता दें कि इस दौरान सीएम सैनी ने विधनासभा क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि देने का भी ऐलान किया है. सीएम ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. यह गर्व की बात है कि आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिन दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है वह युवाओं का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेंगी.

    यह भी पढ़े: हरियाणा के मंत्री कंवर पाल ने अंबाला में 'हर घर तिरंगा' मैराथन को दिखाई हरी झंडी, सभी से कहा लगाएं एक पेड़

    भारत