जातीय जनगणना की मांग पर राहुल गांधी पर बरसे CM सैनी, बोले- वे पहले अपने घर में करवाएं

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कांग्रेस द्वारा जातीय जनगणना की मांग को लेकर उनपर निशाना साधा है. सीएम सैनी ने कहा कि राहुल गांधी हर बार ऐसी बात कहते हैं जिससे समाज और देश को नुकसान हो

    जातीय जनगणना की मांग पर राहुल गांधी पर बरसे CM सैनी, बोले- वे पहले अपने घर में करवाएं
    जातीय जनगणना की मांग पर राहुल गांधी पर बरसे CM सैनी, बोले- वे पहले अपने घर में करवाएं- फोटोः NayabSainiBJP

    हरियाणाः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कांग्रेस द्वारा जातीय जनगणना की मांग को लेकर उनपर निशाना साधा है. सीएम सैनी ने कहा कि राहुल गांधी हर बार ऐसी बात कहते हैं जिससे समाज और देश को नुकसान हो. CM ने कहा कि राहुल गांधी पहले अपने घर में जनगणना करवाएं कि उनके घर में कितने लोग हैं.

    जातीय जनगणना मामले पर राहुल गांधी पर बरसे CM सैनी

    मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह की बाते करके समाज को देश को कमजोर करने का काम तोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते जिससे देश और समाज को नुकसान हो.

    अपने तीरके से कार्य करेगी सरकार

    मीडिया से बातचीत के दौरान जातीय जनगणना पर सीएम सैनी ने कहा कि अच्छा है जाति जनगणना हो और उसको लेकर सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. सीएम ने बताया कि आज देश के अंदर तीन जातिय है. जिसका जिक्र कई बार पीएम मोदी कर चुके हैं. सीएम सैनी बोले  देश के अंदर है.

    देश में तीन जाति है

    देश में तीन जाति है एक जाति गरीब की है, एक जाति महीला की और एक जाति किसान की है. हमारे सामने यह तीन जातियां है. हमने इनका उत्थान करना है. इनका विकास करना है. सीएम ने कहा जब गरीब का विकास होगा तो ऑटोमैटिक यह विकसित भारत बनेगा. हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है.  वहीं इस मामले को लेकर हरियाण के पूर्व गृह मंत्री ने भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जी आप जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो मै पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती मै लिखा जाएगा? वहीं हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.

    यह भी पढ़े: जातीय जनगणना पर राहुल गांधी से अनिल विज ने किया सवाल, बोले- दादा पारसी मां इटालियन किस जाति में लिखा जाएगा?

    भारत