हरियाणाः संसद से शुरु हुई जातीय जनगणना की बहस हरियाणा तक जा पहुंची है. हालांकि सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन अब इस मामले पर बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आ रही है. इसी क्रम में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
कौन से जाती में लिखा जाएगा?
विपक्ष की जातीय जनगणना की मांग पर सदन में काफी बवाल हुआ. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि जिन्हें अपनी जाति का नहीं मालूम वह जातीय जनगणना करवाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि इसपर विपक्ष ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आखिर आप कैसे किसी की जाति के बारे में पूछ सकते हैं. यह मामला यहीं नहीं थमा अब इसे लेकर बीजेपी लागातार विपक्ष पर निशाना साध रही है. इसी क्रम में अनिल विज ने भी राहुल गांधी पर वार करते हुए उनसे सवाल किया. और कहा कि जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती मै लिखा जाएगा?
राहुल गांधी पर बरसे अनिल विज
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अनिल विज ने पोस्ट करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी आप जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो मै पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती मै लिखा जाएगा? वहीं हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया है.
हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया आरोप
हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली से करनाल में जब पत्रकारों ने जातीय जनगणना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति करती है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने जातीय जनगणना की बात की है. विपक्ष द्वारा जाति पूछने को लेकर लगाए जा रहे आरोप पर मोहन लाल ने कहा कि किसी व्यक्ति की जाति पूछना गलत नहीं है जाति पूछी जा सकती है.
यह भी पढ़े: हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली का कांग्रेस पर वार, बोले- जाति पूछना गलत नहीं है