हरियाणा के मंत्री कंवर पाल ने अंबाला में 'हर घर तिरंगा' मैराथन को दिखाई हरी झंडी, सभी से कहा लगाएं एक पेड़

    स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमकर रैलियां करती हुई नजर आ रही है. इन रैलियों में बीजेपी और केंद्र के तमाम बड़े नेता नजर आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को अंबाला ममें वॉर हिरोज मेमोरियल स्टेडियम में मैराथॉन दोड़ का आयोजित की गई.

    स्वतंत्रता दिवस से पहले हरियाणा के मंत्री कंवर पाल ने अंबाला में 'हर घर तिरंगा' मैराथन को हरी झंडी दिखाई
    स्वतंत्रता दिवस से पहले हरियाणा के मंत्री कंवर पाल ने अंबाला में 'हर घर तिरंगा' मैराथन को हरी झंडी दिखाई- Photo: Bharat 24 के वीडियो से ग्रैब्ड

    अंबालाः स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमकर रैलियां करती हुई नजर आ रही है. इन रैलियों में बीजेपी और केंद्र के तमाम बड़े नेता नजर आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को अंबाला ममें वॉर हिरोज मेमोरियल स्टेडियम में मैराथॉन दोड़ का आयोजित की गई. वहीं इस कार्यक्र ममें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री कंवर पाल ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरत की और मैराथॉन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही उन्होंन कार्यक्रम को संबोधित भी किया है.

    देशभक्ति को मिल रहा बढ़ावा

    इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के मंत्री कंवर पाल ने कहा कि आज देशभर में तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इससे देशवासियों में देश के प्रति भक्ति की भावना को बढ़ावा मिल रहा है.

    यह भी पढ़े:  महारानी पद्मावती गर्ल्स कॉलेज का शिलान्यास करने पहुंचे CM सैनी, 31 लाख रुपये देने की घोषणा की

    स्वतंत्रता सैनानियों ने दिया बलिदान

    मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे देश के लिए बलिदान दिया है. यह अवसर उन्हें याद करने का है. इसी के साथ इस कार्यक्रम में उन्होंने पीएम मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी चर्चा की. और कहा कि हमारी सरकार ने एक योजना बनाई है. जिसके तहत हम एक पौधा देंगे.

    एक पेड़ लगाने का किया आग्रह

    हरियाणा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि दूसरी बात एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत PM मोदी ने लोगों से अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने का आग्रह किया है. इसके साथ हमारी हरियाणा सरकार ने भी एक योजना बनाई है. उन्होंने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि जो भी छात्र 8वीं कक्षा को पास करेंगे उन्हें एक पौधा उपहार में दिया जाएगा. वहीं जब छात्र 12वीं कक्षा पास कर लेंगे तो उनके पेड़ का मूल्यांकन किया जाएगा. उस मूल्यांकन के ही आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि वृद्धि संतोषजनक रहेगी तो 5 अंक दिए जाएंगे. इसी के चलते मंत्री ने पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में पर्यावरण एक चिंता का विषय है. इसलिए यदि पौधे लगाए जाएंगे तो अच्छा रहेगा. एक बार जब लोग पौधे लगा देंगे, तो वे पेड़ों को काटने से बचेंगे.

    यह भी पढ़े: शंभू बॉर्डर को खोलने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, कहा- ट्रैक्टर पार्क करने की जगह नहीं है हाईवे

    भारत