हरियाणाः हरियणा के मुख्यमंत्री फतेहबाद में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने एक कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान हरियाणा सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज जो लोग 10 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं, उनको आइना दिखाना चाहता हूं कि उनके समय मे किसानों की जमीनें कोड़ियों के दाम में खरीद कर बिल्डरों को बेच दी जाती थी. सीएम ने कहा कि सीएलयू के नाम पर करोड़ों खाने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं.
विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण
सीएम ने कार्यक्रम के आरंभ में 225 करोड़ 79 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. भाजपा की रैली पुरानी अनाज मंडी में चल रही है. इससे पहले हेलीपेड पर भाजपा नेता अशोक तंवर ने बुके देकर उनका स्वागत किया. सीएम के साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी हैं.
हरियाणा के फतेहाबाद में CM नायब सिंह सैनी ने विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित किया
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 25, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#Haryana #Fatehbad #NayabSaini #BJP #Bharat24Digital@NayabSainiBJP @BJP4Haryana @cmohry @thaneshwarnews @RanjanaRawat21 pic.twitter.com/VXVrGswumB
इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, चेयरमैन भारतभूषण मिढा, चेयरमैन वेद फुल्लां, प्रो. रविन्द्र बलियाला, अशोक तंवर सहित तमाम नेता मौजूद रहे.
इस शहर की हालत गांव जैसी थी
CM सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि फेतहबाद की बात करने आज मैं आया हूं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में शहर की हालत गांव जैसी थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान सड़कें टूटी थी, पेयजल व्यवस्था चरमराई थी, बिजली आती नहीं थी, जलभराव था. करोड़ों के लागत से विकास यहां पूरे हुए और करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं पूरा हिसाब लेकर के आया हूं.
फतेहाबाद जिले के रसूलपुर में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है. जिले में 200 बेड का हस्पताल सेक्टर 9 में 45 करोड़ से बन रहा है. टोहाना में 136 करोड़ से 100 बेड का 7 मंजिला अस्पताल बन रहा है.
यह भी पढ़े: CM सैनी ने कांग्रेस पर किया वार कहा म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा है, आपकी राजनीति पर लगा फुलस्टॉप