CM केजरीवाल के घटते वजन का AAP ने उठाया मुद्दा, अनिल विज ने कसा तंज लोग वजन कम करने के लिए लेते हैं बड़े पैकेज

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. इससे पूर्व उनकी तबियत का हवाला देते हुए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी. ऐसे में कोर्ट की ओर से इस मामले में उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी गई थी.

    CM केजरीवाल के घटते वजन का AAP ने उठाया मुद्दा, अनिल विज ने कसा तंज लोग वजन कम करने के लिए लेते हैं बड़े पैकेज
    CM केजरीवाल के घटते वजन का AAP ने उठाया मुद्दा, अनिल विज ने कसा तंज लोग वजन कम करने के लिए लेते हैं बड़े पैकेज

    हरियाणाः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में बंद है. इससे पूर्व उनकी तबियत  का हवाला देते हुए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी. ऐसे में कोर्ट ने उनकी इस उनकी जमानत याचिका को रद्द कर दिया था. वहीं अब सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य पर जेल प्रशासन की ओर से रिपोर्ट सामने आई है. जिसके बाद जेल में उनका वजन घटने का जिक्र एक बार फिर से AAP पार्टी द्वारा उठाया जा रहा है. इस पर संजय सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री ने संजय सिंह के केजरीवाल पर तंज कसा है. 

     

    जेल प्रशासन ने दी जानकारी

    CM की रिपोर्ट जारी करते हुए जेल प्रशासन का कहना है कि उनका वजन जेल में 8.5 किलोग्राम कम नहीं हुआ है. लेकिन दूसरी ओर आप पार्टी की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि दजेल में उनका इतने किलो वजन घट गया है. वे चुनाव प्रचार के लिए नौ अप्रैल को जेल से बाहर आए और दो जून को वापस जेल आ गए. उस दिन यानी दो जून को उनका वजन 63.5 किलोग्राम था. इसके बाद 14 जुलाई को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था. इस तरह उन्होंने दो किलो वजन कम हुआ. वहीं अब इस रिपोर्ट पर हिरायाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्हेंने आप पार्टी द्वारा किए जा रहे वजन कम के दावे को लेकर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है.

    फिर भी रो रहे हैं

    हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आप पार्टी के दावों पर पलटवार करते हुए कहा कि लोग अपने वजन को कम करने के लिए बड़े से बड़े पैकेज लेते हैं. लेकिन केजरीवाल जी का वजन मुफ्त में कम हो रहा है. वह इस पर फिर भी रो रहे हैं.

    यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर के कुलगाम हमले में हुए शहीद प्रदीप नैन के आवास पहुंचे CM सैनी,'इस बलिदान का ऋणी है राष्ट्र'

    भारत