CM मोहन यादव ने लाडली बहना को 1,897 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, 344 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को 1.29 करोड़ लाभार्थियों को कुल 1897 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए, जिसमें लाडली बहना योजना के तहत 1,250 रुपये की मासिक सहायता और रक्षा बंधन 'शगुन' के रूप में 250 रुपये शामिल हैं.

    CM Mohan Yadav transferred Rs 1897 crore to Ladli Brahmin also laid the foundation stone of development works worth Rs 344 crore
    CM मोहन यादव ने लाडली बहना को 1,897 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए/Photo- Internet

    श्योपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को 1.29 करोड़ लाभार्थियों को कुल 1897 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए, जिसमें लाडली बहना योजना के तहत 1,250 रुपये की मासिक सहायता और रक्षा बंधन 'शगुन' के रूप में 250 रुपये शामिल हैं.

    सीएम यादव ने शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांतरित की. उक्त राशि में से 1,574 करोड़ रुपये से अधिक लाडली बहना योजना की मासिक सहायता के तहत और 322 करोड़ रुपये से अधिक लाभार्थियों को रक्षा बंधन के शगुन के रूप में दिए गए. इस मौके पर सीएम ने 344 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 332 करोड़ रुपये दिए

    इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गैस सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 25 लाख से अधिक महिलाओं को 450 रुपये की दर पर एलपीजी उपलब्ध कराने के लिए 52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की. इसके अतिरिक्त, इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख से अधिक लाभार्थियों को 332 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किये गये.

    यादव टीकमगढ़ में रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए

    श्योपुर जिले के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम यादव टीकमगढ़ में ''रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव'' के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किये. इस अवसर पर स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने सीएम यादव को एक बड़ी राखी भी भेंट की.

    टीकमगढ़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने प्रदेश में किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ का जिक्र किया.

    सीएम यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सम्मान निधि दे रहे हैं और हमारी सरकार भी अन्नदाताओं के खाते में लगातार पैसे ट्रांसफर कर रही है. बहुत जल्द केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन होने जा रहा है, जिससे हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा."

    ये भी पढ़ें- जयशंकर ने मालदीव के रक्षा मंत्री मौमून से की मुलाकात, समुद्री सुरक्षा के लिए संयुक्त पहल पर हुई चर्चा

    भारत