CID-2: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘सीआईडी 2’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इसकी वजह है शो में आया एक बड़ा ट्विस्ट. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि एसीपी प्रद्युमन की मौत हो गई है. यानी अब यह किरदार खत्म हो चुका है और शिवाजी साटम अब इस रोल में नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह शो में एक नया एसीपी लाया गया है.
नए कैरेक्टर की पहली झलक
एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद से ही यह खबरें चल रही थीं कि अब शो में एक नया एसीपी आने वाला है. 12 अप्रैल को आए 33वें एपिसोड में मेकर्स ने इस नए कैरेक्टर की पहली झलक दिखा दी.
एपिसोड में दिखाया गया कि एक केस में पंकज और पूर्वी की मदद के लिए सीआईडी में दो नई फीमेल स्पेशल कॉप्स आती हैं. केस खत्म होने के बाद पूर्वी कहती है, “तुम दोनों हमारी टीम में हमेशा के लिए शामिल क्यों नहीं हो जातीं?” इस पर एक कॉप जवाब देती है, “तुम्हारी टीम? मैंने तो सीआईडी कभी बिना एसीपी के नहीं देखी.”
“तुम्हारा नया एसीपी”
इसी दौरान सीआईडी ऑफिस में किसी के आने की आहट होती है. एक आदमी स्टाइलिश अंदाज़ में एंट्री करता है. उसे देखकर पंकज पूछता है, “कौन हो तुम?” उस शख्स की भारी आवाज आती है, “तुम्हारा नया एसीपी.” हालांकि अभी उसका चेहरा नहीं दिखाया गया, लेकिन जानकारी के मुताबिक यह नया एसीपी कोई और नहीं बल्कि एक्टर पार्थ समथान हैं.
अब 13 अप्रैल को आने वाले 34वें एपिसोड में पूरी तरह से नए एसीपी की कहानी दिखाई जाएगी. पार्थ समथान का किरदार एसीपी अंशुमान के नाम से होगा. हालांकि, पहले खबरें थीं कि पार्थ, शिवाजी साटम को पूरी तरह रिप्लेस कर रहे हैं. लेकिन अब कहा जा रहा है कि भले ही एसीपी प्रद्युमन की मौत दिखाई गई है, फिर भी आगे चलकर किसी तरह से उनकी वापसी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः 'राज्य में 50 बम...', प्रताप बाजवा के इस बयान से पंजाब में हड़कंप; कांग्रेस नेता के घर पहुंच गई पुलिस