बात चीन को लगी मिर्ची की... अरुणाचल में एक चोटी का नाम दलाई लामा के नाम देने पर चीन बिदक गया... भारतीय पर्वतारोहण दल ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में एक अनाम चोटी का नाम छठे दलाई लामा के नाम पर रखा.... इस बात को लेकर चीन गुस्सा गया है.... उसने इसे 'चीनी क्षेत्र' में एक अवैध ऑपरेशन करार दिया.... चीन लगातार अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता है और वो भारत के इस हिस्से को "जांगनान" नाम से बुलाता है... इसी के चलते एक बार फिर जब भारत ने अरुणाचल प्रदेश की एक चोटी का नाम छठे दलाई लामा के नाम पर रखा तो चीन ने इस पर टिप्पणी की... चीन ने कहा, ज़ंगनान का क्षेत्र चीनी क्षेत्र है और भारत के लिए चीनी क्षेत्र में "अरुणाचल प्रदेश" स्थापित करना अवैध और अमान्य है...