Chhattisgarh Naxal Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर

    Chhattisgarh Naxal Encounter 9 Naxalites killed in encounter with security forces in Dantewada

    दंतेवाड़ा: पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर जंगल में मुठभेड़ अभियान के दौरान 9 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के पास से स्वचालित (ऑटोमेटिक) हथियार बरामद किये गये हैं.

    दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सलियों के पास से बड़ी संख्या में एसएलआर राइफल, .303 राइफल और .315 बोर राइफल बरामद की गई हैं. ऑपरेशन में शामिल सभी सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी.

    मुठभेड़ मंगलवार सुबह 10:30 बजे शुरू हुई

    इससे पहले आज दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती इलाके में पश्चिम बस्तर संभाग के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद संयुक्त पुलिस टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. पुलिस बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार सुबह 10:30 बजे शुरू हुई.

    इस बीच पिछले हफ्ते 29 अगस्त को नारायणपुर के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं. उनकी पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और पीएलजीए कंपनी नंबर 5 के सदस्यों के रूप में की गई.

    भारत