रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का आखिरी दौर चल रहा है. इसके लिए प्रचार अभियान की समाप्ती हो गई है. अब आखिरी फेज के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. वहीं सभी लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. इसी बीच बीजेपी शासित छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu deo Sai) ने राजधानी रायपुर के IIM के चिंतन शिविर में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा की.
बता दें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विकसित भारत के संकल्प में प्रदेश की सहभागिता और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमारा चिंतन जारी है. नया रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आयोजित चिंतन शिविर में नीति आयोग के सीईओ श्री बीवीआर सुब्रमण्यम जी और देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आगामी दस वर्षों के विजन, स्वास्थ्य एवं अधोसरंचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग, खनन क्षेत्रों में सुधार, प्रगतिशील अर्थव्यवस्था के लिए कुशल लोक वित्त प्रबंधन, टीम प्रबंधन के लिए अनुभवी व्यक्ति का चयन व उसके अनुभवात्मक गतिविधि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत और सार्थक परिचर्चा हुई.”
विकसित भारत के संकल्प में प्रदेश की सहभागिता और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए हमारा चिंतन जारी है।
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 31, 2024
नया रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में आयोजित चिंतन शिविर में नीति आयोग के सीईओ श्री बीवीआर सुब्रमण्यम जी और देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के लिए… pic.twitter.com/LzIfyWT5JF
विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार कर रही कार्य
राजधानी रायपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान यानी आईआईएम में आयोजित चिंतन शिवर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने और द्रुत गति से विकास के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है, ये कार्य विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा. चिंतन शिविर में मंत्रिमंडल के साथीगण उपस्थित रहे.”
लोकसभा के आखिरी फेज की वोटिंग कल
गौरतलब है कि देशभर में लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है. शुरुआती 6 फेजों की वोटिंग में करीब 90 फिसदी सीटों के लिए मतदान प्रकिया पूरी हो गई है. अब सिर्फ आखिरी चरण के लिए 57 संसदीय सीटों के लिए 1 जून यानी कल मतदान होना है. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें- LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान ने की PM Modi की प्रशंसा, विश्व मंच पर ‘भारत माता’ को विजयी बनाया