कृति खरबंदा ने अपने आकर्षण, भावनात्मक गहराई और सहज कॉमिक टाइमिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है. शादी में ज़रूर आना, 14 फेरे और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में उनका अभिनय न केवल यादगार है, बल्कि इन फिल्मों को परिभाषित भी करता है. ये किरदार कृति के बिना वैसा असर कभी नहीं छोड़ पाते—जैसा उन्होंने अपनी खास परफॉर्मेंस से किया.
आरती शुक्ला – शादी में ज़रूर आना (2017)
शादी में ज़रूर आना में कृति आरती शुक्ला की भूमिका निभाती हैं, जो एक पीसीएस परीक्षा की उम्मीदवार है और प्रेम व करियर के बीच फंसी हुई है. शादी से ठीक पहले अपने सपनों को चुनने वाली एक लड़की की भूमिका में उन्होंने जिस संवेदनशीलता और मजबूती को पिरोया, वह किरदार को असाधारण बना गया. कृति ने आरती को सिर्फ एक 'रनअवे ब्राइड' नहीं दिखाया, बल्कि समाज की उम्मीदों से लड़ने वाली एक सशक्त स्त्री के रूप में पेश किया. जब आरती अपने अतीत से टकराती है—एक सशक्त सत्येंद्र (राजकुमार राव) के रूप में—तो उसका पछतावा और आत्मसम्मान, दोनों की टकराहट कृति के शानदार अभिनय से बेहद प्रभावशाली बन जाती है. यह रोल कृति के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसने उन्हें सिर्फ ग्लैमर से आगे एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया और हाउसफुल 4 जैसी बड़ी फिल्मों तक पहुंचाया.

राजकुमारी मीना / नेहा – हाउसफुल 4 (2019)
पुनर्जन्म आधारित कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 में कृति ने राजकुमारी मीना और नेहा का डुअल रोल निभाया. 15वीं सदी की राजकुमारी और आज की आधुनिक युवती के किरदारों के बीच उनका स्विच बेहद प्रभावशाली था. खासतौर पर कॉमिक सीन्स में उनकी टाइमिंग ने फिल्म के हास्य में चार चांद लगाए. बॉबी देओल के साथ उनकी केमिस्ट्री और एक बड़े सितारा-समूह वाली फिल्म में अपनी अलग छाप छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन कृति ने यह बखूबी कर दिखाया.
आदिति – 14 फेरे (2021)
14 फेरे में कृति आदिति का किरदार निभाती हैं, जो एक आत्मनिर्भर और दृढ़निश्चयी महिला है. अपने प्रेमी संजय (विक्रांत मैसी) के साथ मिलकर वह अपने पारंपरिक परिवारों को मनाने के लिए एक डबल शादी की योजना बनाती है. फिल्म सामाजिक संदेश को हास्य के साथ प्रस्तुत करती है, और आदिति का किरदार इसकी आत्मा है. उसकी समझदारी, संवेदनशीलता और आज़ाद ख्याली को कृति ने इतने स्वाभाविक ढंग से निभाया कि किरदार और अभिनेत्री के बीच कोई फ़र्क ही नहीं रहा.
शादी में ज़रूर आना से लेकर हाउसफुल 4 और 14 फेरे तक कृति खरबंदा की यात्रा एक निरंतर विकास की कहानी है. उन्होंने हर किरदार को सिर्फ निभाया नहीं—उसे निखारा और यादगार बना दिया. चाहे आरती की भावनात्मक गहराई हो, नेहा की हास्यपूर्ण ऊर्जा, या आदिति की स्वतंत्र सोच—हर भूमिका में कृति ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. और अब जब वो राणा नायडू 2 के साथ ओटीटी की दुनिया में एक गहरे और गंभीर किरदार में कदम रखने जा रही हैं, यह तय है कि उनके आने वाले किरदार भी दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः सोनम से क्यों कांपता था राज? बोला- वो मुझसे प्यार करती थी, लेकिन मैं...; प्रेमी ने खोले कई राज