'कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं...' दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त CEC का दिखा शायराना अंदाज

    दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं, दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त CEC राजीव कुमार शायराना अंदाज में नजर आए.

    CEC showed a poetic style while announcing Delhi elections
    CEC राजीव कुमार | Photo: ANI

    नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं, दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करते वक्त CEC राजीव कुमार शायराना अंदाज में नजर आए. आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव की वोटिंग 5 फरवरी को होगी और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी.

    CEC राजीव कुमार ने पढ़ी ये शायरी

    "सब सवाल अहमियत रखते हैं जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज तो रू-ब-रू भी बनता है, क्या पता हम कल हो न हो, आज जवाब तो बनता है"

    "कर न सके इकरार तो कोई बात नहीं, मेरी वफा का उनको ऐतबार तो है, शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो, मगर सुनना, सहना और सुलझाना हमारी आदत है"

    "आरोप और इल्जामात का दौर चले, कोई गिला नहीं, झूठ के गुब्बारों को बुलंदी मिलें, कोई शिकवा नहीं, हर परिणाम में प्रमाण देते है, पर वो बिना सबूत शक की नई दुनिया रौनक करते हैं और शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं!"

    दिल्ली चुनाव में मतदाताओं की संख्या और सीट

    दिल्ली में 70 चुनाव क्षेत्र हैं. 58 जनरल सीट हैं और 12 सीटें एससी की हैं. दिल्ली में बूथ को भी बहुत सुंदर बनाना है. पीने का पानी समेत सभी सुविधाएं होंगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बाकी सारी अन्य सुविधाएं होंगी.

    दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज़्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. कोई भी पात्र नागरिक जो अभी तक पंजीकृत नहीं है, वह नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक पंजीकरण करा सकता है.

    कुल 13 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और वोटिंग की 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग होगी. 

    दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल  23 फरवरी, 2025 को समाप्त होगा.

    ये भी पढ़ेंः EC ने दिल्ली चुनाव 2025 की तारीखों का किया ऐलान, 5 फरवरी को 1 फेज में होगा मतदान, नतीजे 8 फरवरी को

    भारत