जयपुर:अतुल सुभाष के सुसाइड मामले के बाद अब जयपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शख्स ने सुसाइड लेटर में अपनी मौत का कारण अपने ससुरालवालों को बताया है. जानकारी मिल रही है कि शख्स को इस बात का डर था कि कहीं उसकी भी हालत अतुल सुभाष जैसी ना हो जाए.
क्या है पूरी कहानी?
जयपुर के महेश नगर में शुभम शर्मा ने सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी। शुभम ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- 'मम्मी मुझे माफ कर देना, बहुत परेशान हो गया हूं. मैं हर चीज सही नहीं कर पाया.'
जानकारी मिल रही है कि शुभम ने 14 दिसंबर को सुसाइड की थी, जो अब सामने आया है. उसके घरवालों ने शुभम की पत्नी और ससुरालवालों पर केस किया है, जिसमें बताया गया है कि शुभम अपने ससुरालवालों की वजह से काफी टेंशन में रहता था और उसे डर था कि वो लोग उसकी हालत अतुल सुभाष जैसी ना कर दें.
क्या है अतुल सुभाष सुसाइड मामला?
बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि उनकी पत्नी द्वारा उनके और उनके परिवार के खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने के बाद उनका बेटा अंदर से टूट गया था.
अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद 9 दिसंबर की सुबह आत्महत्या कर ली. 24 पन्नों के नोट के हर पन्ने पर सुभाष ने लिखा, 'न्याय बाकी है'.
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ हत्या, यौन दुर्व्यवहार, पैसे के लिए उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और दहेज सहित विभिन्न धाराओं के तहत नौ मामले दर्ज किए थे.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली HC ने पूर्व IAS पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, सुरक्षा हटाने का दिया आदेश