गीता पर हाथ रख ली नए पद की शपथ, जानें कौन हैं कनाडा की नई विदेश मंत्री अनीता आनंद?

    Cannada New Defence Minister: कनाडा में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान कर दिया है. इस फेरबदल में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है भारतीय मूल की अनीता आनंद की, जिन्हें अब कनाडा की विदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

    Cannada new defence minister anita anand
    Image Source: Social Media

    Cannada New Defence Minister: कनाडा में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान कर दिया है. इस फेरबदल में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है भारतीय मूल की अनीता आनंद की, जिन्हें अब कनाडा की विदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे मेलानी जोली की जगह यह अहम पद संभालेंगी. अनीता आनंद इससे पहले जस्टिन ट्रूडो सरकार में राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सहित कई प्रमुख मंत्रालयों में सेवाएं दे चुकी हैं. उन्हें कनाडा की राजनीति में एक सशक्त, अनुभवी और नीतिगत सोच रखने वाली नेता के रूप में जाना जाता है.

    भारत-कनाडा संबंधों में बनेंगी सेतु?

    जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल के अंतिम वर्षों में भारत और कनाडा के रिश्तों में खटास आ गई थी. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अनीता आनंद के विदेश मंत्री बनने से भारत-कनाडा संबंधों में नई शुरुआत होगी? विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय मूल की होने के नाते अनीता भारत की भावनाओं और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को बेहतर ढंग से समझती हैं, जिससे भविष्य में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध कम हो सकते हैं.

    गीता पर शपथ लेने वाली पहली हिंदू मंत्री

    अनीता आनंद कनाडा की पहली हिंदू महिला सांसद और कैबिनेट मंत्री हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने शपथ ग्रहण के दौरान भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, जो भारतीय संस्कृति से उनके जुड़ाव को दर्शाता है. एक समय उन्हें जस्टिन ट्रूडो के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जा रहा था, लेकिन परिस्थितियां उनके पक्ष में नहीं रहीं. इसके बावजूद वे कनाडा की राजनीति में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं.

    भारत से गहरा संबंध

    भले ही अनीता का जन्म कनाडा में हुआ हो, लेकिन उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं. उनके पिता तमिलनाडु और मां पंजाब से थीं. दोनों मेडिकल प्रोफेशनल थे, जो बाद में कनाडा में जाकर बस गए. उनके दादा भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. उनकी बहनें भी पेशेवर रूप से सफल हैं. गीता आनंद एक वकील हैं और सोनिया आनंद एक चिकित्सक और शोधकर्ता हैं, जो मैकमास्टर यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं.

    काबिलियत से भरा सफर

    अनीता आनंद ने अपने करियर की शुरुआत वकील और प्रोफेसर के तौर पर की. वर्ष 2019 में वे ओकविल से संसद सदस्य चुनी गईं और उसके बाद उन्होंने कनाडा सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. वे सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री, ट्रेजरी बोर्ड की अध्यक्ष, और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री जैसे पदों पर भी रह चुकी हैं. वे और उनके पति जॉन मिलकर अपने चार बच्चों की परवरिश ओकविल में कर रहे हैं.
     

    यह भी पढ़ेंं: सज-धज कर तैयार बैठे हैं जेलेंस्की, पुतिन कर रहे आनाकानी! क्रेडिटखोर ट्रंप अब क्या करेंगे?