क्या सच में 500 के नोट बंद होने वाले हैं? सोशल मीडिया पर वायरल खबरों से ये सवाल लोगों के जहन में खूब उछल रहा है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 500 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है. इस पोस्ट में यहां तक कहा गया है कि अब एटीएम से केवल 100 और 200 रुपये के नोट ही निकलेंगे.
RBI ने जारी किए ये निर्देश
जब इस वायरल पोस्ट की गहराई से पड़ताल की, तो सामने आई एक अलग ही सच्चाई. हां, RBI ने हाल ही में बैंकों को एक निर्देश जरूर जारी किया है, लेकिन इसमें 500 रुपये के नोट को बंद करने का कोई जिक्र नहीं किया गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से केवल इतना कहा है कि वे अपने एटीएम में छोटे मूल्यवर्ग विशेषकर 100 और 200 रुपये के नोटों की उपलब्धता बढ़ाएं. इसका मकसद यह है कि आम लोगों को खासकर छोटे दुकानदारों को खुले पैसे की दिक्कत न हो. अक्सर 500 या 2000 रुपये के नोट लेने के बाद छुट्टे की समस्या होती है, जिसे RBI सुलझाना चाहता है.
500 का नोट रहेगा चलन में
RBI ने अपने किसी भी आधिकारिक बयान, अधिसूचना या परिपत्र में 500 रुपये के नोट को बंद करने की बात नहीं कही है. इसलिए, सोशल मीडिया पर चल रही खबरें महज अफवाह हैं और लोगों को इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबरें सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, लैंडिग के दौरान दीवार से टकराया, बाल-बाल बचा पायलट