नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज सुबह 11 बजे पेश करने वाली हैं. वहीं एक दिन पहले यानी सोमवार को वित्त मंत्री ने लोकसभा सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. वहीं इस बजट से काफी उम्मीदें जनता की जुड़ी हुई है. ऐसे में ऑटो मोबाइल सेक्टर में क्या कुछ बदलाव होगा इस बजट के बाद क्या कार और बाइक सस्ती होंगी आइए जानते हैं.
इस बजट ऑटोमाबाइल क्षेत्र में क्या होंगे बदलाव
इस बजट को लेक कई कयास और उम्मीदें लगाई जा रही है. बात करें ऑटोमोबाइल क्षेत्र की तो बता दें कि इस बार सरकार का फोकस इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड व्हीकल्स पर रहने वाला है. बता दें कि फरवरी मे वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करने के दौरान कहा था कि हमारी सरकार देश में बेहतर इलेक्ट्रिक व्हीकल इको सिस्टम डेवलप करने पर काम कर रही है. यानी आने वाले समय में सरकार ई व्हीलकल्स का विस्तार करने वाली है. वहीं इसी क्रम में वाहनों को चार्ज करने के लिए सरकार का फोकस चार्जिंग सपोर्ट को तैयार करने पर भी रहेगा. इलेक्ट्रिक-बसों को अधिक से अधिक अपनाना और इलेक्ट्रिक व्हीकल नेटवर्क को विस्तार देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा."
FAME 3 के रोलाउट होने की उम्मीद की जा रही है
बता दें कि इस बार के बजट में सरकार से FAME-3 स्कीम यानी फॉस्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्कीम को लाने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि फिलहाल इस पर आधिकारीक तौर पर कुछ साफ नहीं किया गया है. लेकिन इस बार के बजट में 10 हजार करोड़ रुपये का ऑउटले दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. इस ऑउटले की सहायता से दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहन के साथ-साथ सरकारी बसों को भी वित्तीय सहायता मिलने वाली है. फिलहाल इस योजना में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़े: आज पेश होगा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट, AI के कारण पड़ेगा नौकरी पर पड़ेगा बुरा असर