BSNL का इंटरनेट अब होगा और भी फास्ट, कंपनी ने की TCS के साथ साझेदारी

    टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा बढ़ाए गए दामों के बाद लोगों ने भी अपनी पसंद बदल डाली है. अब लोग BSNL कंपनी में अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करवाने में जुट चुके हैं.

    BSNL का इंटरनेट अब होगा और भी फास्ट, कंपनी ने की TCS के साथ साझेदारी
    BSNL का इंटरनेट अब होगा और भी फास्ट, कंपनी ने की TCS के साथ साझेदारी- Photo: Social Media

    TATA and BSNL Deal:

    नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा बढ़ाए गए दामों के बाद लोगों ने भी अपनी पसंद बदल डाली है. अब लोग BSNL कंपनी में अपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करवाने में जुट चुके हैं. हालांकि इसका नुकसान जियो, वीआई और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों को उठाना पड़ रहा है.

    सोशल मीडिया पर चल रहा है ट्रेंड

    आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बढ़ाए गई कीमत को लेकर काफी ट्रेंड चलाए जा रहे हैं. इसमें ग्राहकों को सिम पोर्ट को लेकर भी कई जानकारियां सामने आ रहील हैं. वहीं अब टाटा कंसल्टेसी सर्विस (TATA Consultancy Service) और बीएसएनएल के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है.

    गांव-गांव में मिलेगी इंटरनेट सर्विस

    इस पार्टनरशिप के तहत हर TCS और BSNL साथ मिलकर 1000 गांव में अपनी 4 जी सर्विस को रोलआउट करने वाली हैं. 4 जी सर्विस के रोलआउट होने के बाद लोगों को फास्ट इंटरनेट स्पीड की भी सुविधा दी जाएगी.

    इन कंपनियों से होगा कड़ा मुकाबला

    टेलीकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल का नाम काफी ऊंचा है. हालांकि इस लिस्ट में वीआई भी शामिल है. साथ ही BSNL कंपनी की सेवाओं का भी लुत्फ लोग आज उठाना पसंद करते हैं. ऐसे में लेकिन उतनी खास सर्विस ना होने के कारण अब तक कंपनी एयरटेल और जियो कंपनी को टक्कर नहीं दे पाई थी. पर अब क्योंकी कंपनी ने एक बार फिर से वापसी की है तो जियो और एयरटेल का कंपीटिशन 4 सेक्टर में बढ़ने वाला है.

    टाटा भारत के करीब चार रीजन में डेटा सेंटर बना रहा है, जो कि भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में मदद करेगा. BSNL की ओर से देशभर में 9000 से ज्यादा 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे एक लाख करने का लक्ष्य है.

    यह भी पढ़े: HMD Skylines स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, दिला देगा आपको Nokia Lumia फोन की याद

    भारत