HMD Skylines स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, दिला देगा आपको Nokia Lumia फोन की याद

    Nokia के स्वामित्व वाली कंपनी HMD ग्लोबल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. हालांकि अब तक कंपनी ने लॉन्चिंग डेट को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है. लेकिन इसे एक वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है.

    HMD Skylines स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, दिला देगा आपको Nokia Lumia फोन की याद
    HMD Skylines स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, दिला देगा आपको Nokia Lumia फोन की याद-Photo: Social Media

    नई दिल्लीः Nokia के स्वामित्व वाली कंपनी HMD ग्लोबल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. हालांकि अब तक कंपनी ने लॉन्चिंग डेट को आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है. लेकिन इसे एक वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है.

    HMD Skylines launching

    कंपनी ने इस फोन को HMD Skylines नाम दिया है. वहीं इस डिवाइस को नोकिया लूमिया से इंस्पायर्ड होकर डिजाइन किया गया है. वहीं लुक को देखने के बाद यह फोन ल्यूमिया की याद दिला देने वाला है.

    आपको आ जाएगी ल्यूमिया की याद

    इसे ऐसा डिजाइन किया गया है कि आपकी पुरानी यादें ताजा होने वाली है. इस फोन में बेजल्स थिक और काफी शार्प होने वाले हैं. डिजाइन को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि  इसे बॉक्सी डिजाइन कंपनी ने दिया है. वहीं रियर में रैक्टैंगुलर कैमरा ग्राहक को मिलने वाला है.

    HMD Skylines Specifications in hindi

    • FHD OLED डिस्प्ले मिल सकता है.
    • 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा
    • स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिलने वाला है
    • तीन कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में आएगा.
    • मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का होने वाला है. वहीं अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस दिया है.
    • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा.
    • 4900 एमएएच की बैटकी पावर और उसके साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
    • IP67 रेटिंग

    यह भी पढ़े: कम कीमत में जियो ऑफर कर रहा है, रोजाना 2 जीबी डेटा और OTT सब्स्क्रिप्शन, मिलेगी 84 दिन की वैलिडिटी

    भारत