Breaking News: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट

    Breaking News: BJP released the sixth list of candidates

    नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दस उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की. छठी सूची में भाजपा के आरएस पठानिया उधमपुर पूर्व से और नसीर अहमद लोन बांदीपोरा से चुनाव लड़ेंगे.

    सूची के अनुसार, भाजपा ने करनाह से मोहम्मद इरनीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल राशिद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज (एसटी) से फकीर मोहम्मद खान और उधमपुर पूर्व से आरएस पठानिया को मैदान में उतारा है.

    सितंबर के तीसरे सप्ताह में होने वाले केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. मतदान तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

    बीजेपी ने कहा कि धारा 370 अतीत की बात हो गई

    नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 की बहाली का जिक्र किया है. वहीं बीजेपी ने कहा कि धारा 370 अतीत की बात हो गई है. आगामी चुनाव अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले पहले चुनाव हैं.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जिन्होंने शुक्रवार को जम्मू में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, ने शनिवार को कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र पर तीखा हमला बोला. शाह ने कहा कि वे आतंकवाद फैलाना चाहते हैं, गुज्जरों, बकरवाल, पहाड़ी और दलितों का आरक्षण छीनना चाहते हैं, अपराधियों को रिहा करना चाहते हैं और जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के साथ एलओसी व्यापार शुरू करना चाहते हैं.

    भारत