अब Amazon pay ऐप से भी कर पाएंगे मेट्रो की टिकेट बुक, लाइन में लगने का झंझट समाप्त

    दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए कई बार टिकेट के लिए लाइन में लगना पड़ जाता है. सबसे आफत का काम लगता है. आपकी इसी परेशानी को DMRC ने दूर कर दिया है. दरअसल DMRC ने QR टिकेट के लिए अमेजन पे के साथ पार्टनरशिप की है.

    अब Amazon pay ऐप से भी कर पाएंगे मेट्रो की टिकेट बुक, लाइन में लगने का झंझट समाप्त
    अब Amazon pay ऐप से भी कर पाएंगे मेट्रो की टिकेट बुक, लाइन में लगने का झंझट समाप्त- फोटोः सोशल मीडिया

    दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए कई बार टिकेट के लिए लाइन में लगना पड़ जाता है. सबसे आफत का काम लगता है. आपकी इसी परेशानी को DMRC ने दूर कर दिया है. दरअसल DMRC ने QR टिकेट के लिए अमेजन पे के साथ पार्टनरशिप की है. जिसके तहत यूजर्स फोन से ही टिकट का बुक कर सकते हैं.

    ऐप से दिखाए QR कोड

    हालांकि मेट्रो का अपना ही ऐप है. लेकिन जो लोग केवल अमेजन पे से ही पैसों का भुगतान करना पसंद करते हैं उनके लिए यह फैसेलिटी सुविधाजनक हो सकती है. ऐप में ही टिकट बुक करके एंट्री गेट पर दिखाकर एंट्री की जा सकती है.

    DMRC ने की पुष्टि

    इसकी पुष्टी खुद डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है. दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री अपने फोन में Amazon Pay ऐप का यूज करके QR कोड बेस्ड टिकट बुक कर सकते हैं.

    टिकट कैसे करें बुक?

    1. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री को अपने फोन में Amazon ऐप इंस्टॉल करना होगा।
    1. ऐप में लॉग-इन करने के बाद यूजर्स को होम पेज पर Amazon Pay वाला सेक्शन दिखेगा।
    2. इस सेक्शन पर टैप करने के बाद एक नया टैब ओपन होगा।
    3. इस टैब में Delhi Metro QR Ticket वाला ऑप्शन दिखाई देगा।
    4. इस पर टैप करने के बाद अगले पेज में आपको कहां से कहां तक की टिकट बुक करनी है, दर्ज करना होगा।
    5. इसके बाद आपको एक QR कोड मिलेगा, जिसे आप स्टेशन पर लगे मशीन को दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े:  13,999 की कीमत में लॉन्च हुआ Lava Blaze X स्मार्टफोन, तीन वेरिएंट में होगा मौजूद

    भारत