13,999 की कीमत में लॉन्च हुआ Lava Blaze X स्मार्टफोन, तीन वेरिएंट में होगा मौजूद

    Lava Blaze X: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को ग्राहक Lava Blaze X के नाम से जान सकते हैं. बता दें कि बजट रेंज में स्मार्टफोन की खोज करने वाले ग्राहकों के लिए यह डिवाइस शानदार साबित हो सकता है

    13,999 की कीमत में लॉन्च हुआ Lava Blaze X स्मार्टफोन, तीन वेरिएंट में होगा मौजूद
    13,999 की कीमत में लॉन्च हुआ Lava Blaze X स्मार्टफोन, तीन वेरिएंट में होगा मौजूद- Photo: LavaMobile

    Lava Blaze X Launched:

    नई दिल्लीः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को ग्राहक Lava Blaze X के नाम से जान सकते हैं. बता दें कि बजट रेंज में स्मार्टफोन की खोज करने वाले ग्राहकों के लिए यह डिवाइस शानदार साबित हो सकता है. आइए विस्तार से इसकी खूबियां र कीमत के बारे में जानते हैं.

    Lava Blaze X price in india:

    भारत के बाजार में इस फोन को मात्र 13, 999 रुपये में लॉन्च किया है. यह कीमत शुरुआती कीमत होने वाली है. ग्राहक इस कीमत में 4 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस मॉडल को खरीद सकते हैं. वहीं 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस वाले डिवाइस को 14 हजार 999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा. टॉप वेरिएंट की बात की जाए तो यह वेरिएंट 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज स्पेस होने वाली है. यह इस डिवाइस का टॉप वेरिएंट फोन होगा.

    क्या है खूबियां

    बता दें कि लावा ब्लेज एक्स को 800 निट्स और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लाया गया है. वहीं 6.67 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलने वाली है. 6300 स्पीड और मल्टीटास्किंग प्रोसेसर इस डिवाइस में दिया गया है. कैमरा सेटअप की अगर बात की जाए तो 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

    बता दें कि 5000 एमएएच की बैटरी पावर के साथ डिवाइस को मार्केट में लाया गया है. जिसे 33 वॉट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट से चार्ज किया जाएगा. कनेक्टिवीटी के तौर पर इस डिवाइस में टाइप सी सपोर्ट चार्जर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है.

    यह भी पढ़े: Smartphone की बैटरी रहेगी शानदार, बस अपनाएं 80-20 फॉर्मूला

    भारत