Kantara Movie Shooting : ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म के लिए 200x200 फीट का भव्य सेट तैयार

    Kantara Movie Shooting : इस फिल्म के जरूरी हिस्से जंगलों में शूट होंगे, और यह खूबसूरत कुंडपुरा के कोस्टल रीजन में बनेगी, जो फिल्म की कहानी से मैच करेगा.

    Kantara Movie Shooting : ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म खूबसूरत कुंडपुरा कोस्टल रीजन में भव्य सेट पर बनेगी
    फिल्म कंतारा का एक पोस्टर | Photo- Bharat 24

    मुंबई : होम्बले फिल्म्स बिना किसी शक के इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस है. इस लीडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अपने बैनर तले केजीएफ चैप्टर 2, कंतारा: ए लीजेंड और प्रभास-प्रशांत नील की 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' जैसे ब्लॉकबस्टर के साथ भारतीय सिनेमा को बढ़ावा दिया है. उनका अगला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, 'कंतारा: चैप्टर 1' है, जिसका फैंस और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

    फिल्म से जुड़े हर नए अपडेट के साथ, जनता में उत्साह बढ़ रही है. हाल ही में आए नए अपडेट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग हफ्ते भर में शुरू होने वाली है, जिसमें 20 दिन का शेड्यूल है. इस शेड्यूल में, टीम जरूरी हिस्सों को जंगलों में शूट करेगी, और यह खूबसूरत कुंडपुरा के कोस्टल रीजन में शूट होगा, जो फिल्म की कहानी से मैच करेगा.

    यह भी पढे़ं : जयप्रद देसाई 'Phir Aayi Haseen Dilruba' लेकर आ रहे, फर्जी IPL स्कैंडल पर बनी है मूवी 

    200x200 फीट का भव्य सेट तैयार, 600 बढ़ई काम पर लगे

    200x200 फीट का एक विशाल सेट बनाया गया है, और कुंडापुरा के निर्माण के लिए मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से 600 बढ़ई और स्टंट मास्टर्स को काम पर रखा गया है. साथ ही, सेट बनाने से पहले, फाइनल किए गए एक्टर्स को कड़ी ट्रेनिंग सेशन दी जा रही हैं.

    फिल्म से जुड़े बाकी डिटेल्स की भी बात करें तो, फिल्म को ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जो फिल्म के लीड एक्टर भी हैं, जबकी इसका म्यूजिक अजनीश लोकनाथ द्वारा तैयार किया गया है, और सिनेमैटोग्राफी की कमान अरविंद कश्यप संभाल रहे हैं.

    फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने बढ़ाई दर्शकों की उम्मीद

    इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म, 'कंतारा: ए लीजेंड' ने दर्शकों को एक यादगार सिनेमाई अनुभव दिया था, जो पहले कभी नहीं देखा गया. फिल्म का थिएट्रिकल अनुभव दर्शकों के दिलों और यादों में हमेशा के लिए रह गया, और जब ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स ने प्रीक्वल 'कंतारा: चैप्टर 1' का ऐलान किया, तो एक और दिव्य थिएट्रिकल अनुभव देखने की उत्सुकता आसमान तक पहुंच गई. 

    इस बीच, होम्बले फिल्म्स के पास फिल्मों की एक रोमांचक लाइन-अप है, जिसमें सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम भी शामिल है.

    यह भी पढे़ं : Prajwal Revanna dirty video case : HD कुमारस्वामी बोले- कांग्रेस उनके पारिवार की छवि नष्ट कर रही

    भारत