जयप्रद देसाई 'Phir Aayi Haseen Dilruba' लेकर आ रहे, फर्जी IPL स्कैंडल पर बनी है मूवी 

    Phir Aayi Haseen Dilruba : इस स्कैंडल की जड़ें गुजरात से जुड़ी हुईं हैं जहां पर फ़र्ज़ी IPL का यह पूरा मामला उजागर हुआ था और इस कांड ने रूसी जुआरियों का भी ध्यान आकर्षित किया था.

    जयप्रद देसाई 'Phir Aayi Haseen Dilruba' लेकर आ रहे, फर्जी IPL स्कैंडल पर बनी है मूवी 
    फिल्म निर्देशक जयप्रद देसाई | Photo- Bharat 24

    मुंबई : डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई 'कौन प्रवीण ताम्बे' जैसी बेहद चर्चित और लोकप्रिय फ़िल्म और ज़ी5 (ZEE5) पर 'मुख़बिर' जैसी हिट वेब सीरीज़ बनाकर सुर्खियों में आए निर्देशक जयप्रद देसाई जल्द अपनी एक नई फ़िल्म दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं. उनकी निर्देशित और आनंद एल. राय द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का नाम है 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जो नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी.

    इस फ़िल्म को साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों से एक माना जा रहा है. 

    यह भी पढे़ं : 'संदेशखाली के अपराधियों को ऊपर लटकाएंगे, सोनार बांग्ला बनाएंगे', बरहामपुर में TMC पर बरसे CM योगी

    फर्जी आईपीएल कांड की है रोमांचक कहानी

    इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जयप्रद देसाई के लंबे समय से इंतजार किए जा रहे प्रोजेक्ट फ़र्ज़ी आईपीएल कांड की रोमांचकारी कहानी को एक अनूठे ढंग से बयां करेगी. इस स्कैंडल को क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े कांड के रूप में याद किया जाता है. यह फ़िल्म फ़राज़ एहसान की बहुचर्चित किताब 'फ़र्स्ट कॉपी' पर आधारित है.

    इस स्कैंडल की जड़ें गुजरात से जुड़ी हुईं हैं जहां पर फ़र्ज़ी आईपीएल का यह पूरा मामला उजागर हुआ था और इस कांड ने रूसी जुआरियों का भी ध्यान आकर्षित किया था.

    दो प्रतिभाशाली भाइयों ने मिलकर लिखी है इसकी पटकथा 

    ग़ौरतलब है कि इस फ़िल्म की पटकथा बेहद प्रतिभाशाली भाइयों - हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने मिलकर लिखी है जिन्हें '2 स्टेट्स', 'ये जवानी है दीवानी', 'फ़र्ज़ी', 'ताज़ा ख़बर' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है.

    उल्लेखनीय है कि इस फ़र्ज़ी आईपीएल कांड पर आधारित फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी और मेकर्स इसे साल 2025 में रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं. यह फ़िल्म फ़र्ज़ी आईपीएल स्कैंडल से जुड़े रहस्य और रोमांच को दर्शकों के सामने बड़े ही दिलचस्प और मनोरंजक तरीके से पेश करेगी.

    यह भी पढे़ं : Prajwal Revanna dirty video case : HD कुमारस्वामी बोले- कांग्रेस उनके पारिवार की छवि नष्ट कर रही

    भारत