Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो शोरों से जारी है. इसी कड़ी में 4 सितंबर बुधवार को बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हरियाणा चुनाव के लिए जारी कर दी है. प्रत्याशियों की इस लिस्ट में 30 फीसदी नए चेहरों को मौका दिया गया है. इसके साथ ही बीजेपी ने राज्य के कई कद्दावर नेताओं के परिवारों से भी उम्मीदवार बनाए हैं.
BJP ने जारी की पहली लिस्ट
BJP की ओर से जारी हुई इस सूची के अनुसार CM नायाब सैनी लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. वहीं ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से तो अनिल विज अंबाला कैंट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से चुनाव लड़ेंगी। भव्य बिश्नोई आदमपुर से चुनाव लड़ेंगे। तेजपाल तंवर सोहना से ताल ठोकेंगे. यहां देखिए लिस्ट में शामिल नाम
सीटें | प्रत्याशियों के नाम |
लाडवा | CM नायब सिंह सैनी |
कालका | शक्ति रानी शर्मा |
पंचकूला | ज्ञान चंद गुप्ता |
अंबाला कैंट | अनिल विज |
अंबाला शहर | असीम गोयल |
मुलाना (अजा) | संतोष सरवन |
संढौरा (अजा) | बलवंत सिंह |
लंबा चला बैठकों का दौर
गौरतलब है कि उम्मीदवारों की सूची को लेकर दिल्ली में बुधवार को भी अहम बैठक हुई थी. यह मीटिंग जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी शामिल थे.
पानीपत शहर से प्रमोद कुमार विज, घरौंदा से हरविंदर कल्याण, करनाल से जगमोहन आनंद, इसराना (सुरक्षित) से कृष्ण लाल पंवार, कैथल से लीला राम गुर्जर का नाम शामिल है.
पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दी प्रतिक्रिया
बीजेपी द्वारा जारी पहली सूची को लेकर पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि 67 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है. हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी की सीटें तय कर दी गई है। कल से नामांकन शुरू है. सभी प्रत्याशी 5 से 12 तारीख तक के बीच में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बाकी 22-23 सीटें और बची हुई हैं. जल्द ही 1 से 2 दिनों में दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी.
5 अक्टूबर को होगा मतदान
जानकारी के लिए बता दें कि कि हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. जहां पहले चुनाव की तारीख एक अक्टूबर थी. उसे बदलकर 5 अक्टूबर कर दिया गया है. वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकार 3 नवंबर 2024 को खत्म होगा.
यह भी पढ़े: JJP-ASP गठबंधन ने हरियाणा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे