Haryana: रोहतक, जींद में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य रोड शो, कहा- विकास के पथ पर अग्रसर राज्य

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के छठवें चरण में हरियाणा (Haryana) के 10 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यहां रे रोहतक और जींद जिले में रोड शो किया.

    हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो/ Twitter
    हरियाणा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो/ Twitter

    JP Nadda Roadshow Haryana

    चंडीगढ़:
    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग समाप्त हो गई. देश के आधे से अधिक सीटों पर मतदान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी चाल बढ़ा दी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. चुनाव के अगले चरण यानी 26 मई को हरियाणा (Haryana) के सभी सीटों पर वोटिंग होनी है. इसको लेकर सूबे में सियासी हलचल तेज है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के रोहतक और जींद में भव्य रोड शो किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने हरियाणा को विकास के पथ पर अग्रसर बताया. 

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “रोहतक, हरियाणा के रोड शो में यह विशाल समर्थन और जनसैलाब 'अबकी बार 400 पार' के हमारे संकल्प की सिद्धि का प्रतिबिंब है.आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कल्याणकारी नीतियों ने जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं. हरियाणा आज डबल-इंजन की सरकार में तेज विकास के पथ पर अग्रसर है. प्रदेशवासियों से मिल रहा यह प्रतिशाद बता रहा है कि सम्पूर्ण हरियाणा भाजपामय है, यहाँ हर बूथ पर कमल खिल रहा है.”

    रोहतक, हरियाणा के रोड शो में यह विशाल समर्थन और जनसैलाब 'अबकी बार 400 पार' के हमारे संकल्प की सिद्धि का प्रतिबिंब है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की कल्याणकारी नीतियों ने जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं। हरियाणा आज डबल-इंजन की सरकार में तेज विकास के पथ… pic.twitter.com/NX9yCV6Y0a

    — Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 21, 2024

    प्रदेश ने परिवारवादी पार्टियों को नकार दिया 

    जेपी नड्डा ने हरियाणा के जींद में भी रोड शो किया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने ट्वीट किया कि, “जींद, हरियाणा के रोड-शो में यह जनसमर्थन और उत्साह बता रहा है कि हरियाणा का कोना-कोना भाजपामय है.आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध हुआ है. युवा, महिला, किसान व गरीब का उत्थान सुनिश्चित हुआ है. हरियाणा की जनता ने प्रदेश से परिवारवादी पार्टियों को नकार कर विकासवादी भाजपा को पुनः विजयश्री दिलाने का मन बना लिया है.”

    जींद, हरियाणा के रोड-शो में यह जनसमर्थन और उत्साह बता रहा है कि हरियाणा का कोना-कोना भाजपामय है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध हुआ है। युवा, महिला, किसान व गरीब का उत्थान सुनिश्चित हुआ है।

    हरियाणा की जनता ने प्रदेश से… pic.twitter.com/vedcYItI0B

    — Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) May 21, 2024

    छठवें चरण में हरियाणा के सभी सीटों पर वोटिंग 

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के शुरुआती तीन चरणों की वोटिंग पहले ही हो चुकी थी. 13 मई को इसके चौथे चरण के लिए 20 मई को पांचवें चरण के लिए मतदान हुआ. वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो इसके सभी 10 सीटों पर वोटिंग के छठे फेज में यानी 25 मई को चुनाव होना है. देशभर के सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार लोकसभा में 370 और एनडीए गठबंधन के साथ 400 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि बीजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों को जीतने का विश्वास रख रही है.

    यह भी पढ़ें- Haryana: रोहतक के ‘खेल गौरव पुरस्कार’ समारोह में शामिल हुए CM सैनी, कहा- PM Modi ने खेलों को दिया बढ़ावा

    भारत