PM Modi ने ममता सरकार पर साधा निशाना, वोटबैंक की राजनीति करने पर TMC को घेरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टिप्पणी पर उनकी आलोचना की और कहा कि इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों के खिलाफ धमकियां जारी की जा रही है, ऐसा वोटबैंक की राजनीति के लिए किया जाए. 

    PM Modi Public Meeting West Bengal
    PM Modi Public Meeting West Bengal

    पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टिप्पणी पर उनकी आलोचना की और कहा कि इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों के खिलाफ धमकियां जारी की जा रही है, ऐसा वोटबैंक की राजनीति के लिए किया जाए. 

    पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''चुनाव के दौरान बंगाल के लोगों को डराने-धमकाने वाली टीएमसी सरकार ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं. आज देश और दुनिया में इस्कॉन, राम कृष्ण मिशन, और भारत सेवाश्रम संघ सेवा और नैतिकता के लिए जाना जाता है, लेकिन आज बंगाल की मुख्यमंत्री उन्हें खुलेआम धमकी दे रही हैं, खुले मंच से चेतावनी दे रही हैं.”

    वोट बैंक की राजनीति के लिए कर रहे वो साहस 

    प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा "दुनिया भर में इन मिशनों से जुड़े लाखों अनुयायी हैं, और उनका एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है. बंगाल सरकार ने उन पर उंगली उठाई है और उनके नाम पर धमकी दे रही है, उन्होंने इतना साहस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए कर रहे हैं.”

    ममता के बयान का किया पलटवार 

    प्रधानमंत्री का यह बयान शनिवार को पश्चिम बंगाल की सीएम के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने शनिवार को कहा था, ''बेहरामपुर में एक महाराज हैं, कार्तिक महाराज, मैं उनके बारे में लंबे समय से सुन रहा हूं. उनका कहना है कि वह पोल बूथ में किसी भी टीएमसी एजेंट को अनुमति नहीं देंगे. मैं उन्हें संत नहीं मानता क्योंकि वह सीधे तौर पर राजनीति से जुड़े हुए हैं. मैं लंबे समय से भारत सेवाश्रम संघ का बहुत सम्मान करता था.”

    लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती चार चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. 543 में से 379 सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी कराई जा चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने चुनावी अभियान की रफ्तार बढ़ा दी है. इसी सिलसिले में इन्होंने टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा.

    यह भी पढ़ें- विभव को AAP द्वारा लाए कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया: मालीवाल मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

    भारत