नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवे चरण की वोटिंग आज हो रही है. देशभर में आधे से अधिक लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा शराब वही बस बोलत नहीं है.
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैंने उन्हें(कन्हैया कुमार) 4 लाख से ज्यादा वोटों से बेगूसराय में हराया और ऐसा हराया कि वे CPI(M) छोड़कर सीधा राहुल गांधी के साथ जुड़ गए और अब दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ने आए हैं जो एक बड़े जमीनी नेता, एक प्रसिद्ध व्यक्ति, एक बहुत अच्छे सांसद हैं. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग देश को कमजोर करता है. इन्होंने ही कहा था न 'अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे क़ातिल जिंदा हैं', शराब वही है बस बोतल नई है."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "मैंने उन्हें(कन्हैया कुमार) 4 लाख से ज्यादा वोटों से बेगूसराय में हराया और ऐसा हराया कि वे CPI(M) छोड़कर सीधा राहुल गांधी के साथ जुड़ गए और अब दिल्ली से मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ने आए हैं जो एक बड़े जमीनी नेता, एक… pic.twitter.com/rJWBctjRn6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल की जान को खतरा, हमले की मिली धमकी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने किया बड़ा दावा
49 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग आज
बता दें कि मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (UT) के 49 संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह मतदान शुरू हो गया. सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. ईसीआई के अनुसार, 5वें चरण के मतदान में 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता है, जिनमें 4.69 करोड़ पुरुष, 4.26 करोड़ महिलाएं और 5409 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं, 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
पांचवे चरण में इन VIP सीटों पर वोटिंग
राहुल गांधी, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेता चुनावी मैदान में हैं. 49 लोकसभा सीटों में से 14 उत्तर प्रदेश से, 13 महाराष्ट्र से, 7 पश्चिम बंगाल से, 5 बिहार से, 3 झारखंड से, 5 ओडिशा से और एक-एक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से हैं.
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना को दिखाए काले झंडे, BJP ने प्रशासन को घेरा