महाराष्ट्रः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पार्टी ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार में जमकर नारा दिया था कि अबकी बार 400 पार. इस नारे को लेकर विपक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. वहीं अब इस नारे पर महाराष्ट्र सीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है.
400 पार के नारे से हुआ नुकसान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे से एनडीए गठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस नारे के आधार पर ही विपक्ष ने संविधान बदलने और आरक्षण हटाने जैसे मुद्दों को लेकर लोगों को आशंकित किया है.
#BreakingNews|CR| महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 12, 2024
'400 पार के नारे से हमें नुकसान हुआ'
'इस नारे को लेकर विपक्ष ने अलग ही माहौल तैयार कर दिया'- CM एकनाथ शिंदे#Maharashtra #NDA #Bharat24Digital @mieknathshinde pic.twitter.com/0585Sz5tJR
महाराषट्र में बीजेपी की हुई हार
इस चुनाव बीजेपी को महाराष्ट्र में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके कारण डिप्टी सीएम देवेंद्र फणदवीस ने भी अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. वहीं मंगलवार को कृषि लागत और मूल्य आयोग की एक बैठक के दौरान महाराष्ट्र सीएम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें विपक्ष के द्वारा झूठी कहानी के कारण कुछ स्थानों पर हार का सामना करना पड़ा है. जिसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे के कारण लोगों को ऐसा लगा कि भविष्य में संविधान बदलने या फिर आरक्षण हटाने जैसे मुद्दों पर गड़बड़ हो सकती है.
बजीपे को मिली कितनी सीटें?
इस लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 7 सीटों पर शिवसेना को सात सीटों पर ही जीत मिली, जबकी भाजपा ने 9 सीटे हासिल की है. वहीं एनसीपी ने सीर्फ एक सीट पर जीत हासिल की है. विपक्ष की अगर बात की जाए तो इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को 13 सीटें तो शिवसेना यूबीटी उद्धव गुट को 9 सीटें वहीं शरद पवार की पार्टी को 8 सीटें हासिल हुई हैं. इनमें एक सीट पर निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है.
यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फिर एक बार संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार