'आतंकियों को पालना... ये कोई सीक्रेट नहीं', बेशर्मी से इस बात को स्वीकार रहा पाकिस्तान

    पाकिस्तान के दो प्रमुख नेताओं ने देश के आतंकवाद से जुड़े काले इतिहास को स्वीकार करते हुए चौंकाने वाले बयान दिए हैं। पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने खुलेआम माना कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पाला-पोसा, जिसकी कीमत देश को चुकानी पड़ी.

    Bilawal Singh Bhutto Confessed crime of pakistani terrorist
    Image Source: ANI

    पाकिस्तान के दो प्रमुख नेताओं ने देश के आतंकवाद से जुड़े काले इतिहास को स्वीकार करते हुए चौंकाने वाले बयान दिए हैं। पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने खुलेआम माना कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को पाला-पोसा, जिसकी कीमत देश को चुकानी पड़ी. यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनके देश ने दशकों तक आतंकी संगठनों को समर्थन दिया।

    बिलावल भुट्टो का दर्दनाक इतिहास

    भुट्टो का कहना है कि  मेरी मां बेनजीर भुट्टो की हत्या इन्हीं आतंकवादियों ने की थी. उन्होंने कहा कि मैं खुद आतंकवाद का शिकार रहा हूं. पाकिस्तान ने इसकी भारी कीमत चुकाई है.  रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी बड़ा बयान देते हुए ये माना कि  हमने 30 साल तक अमेरिका और पश्चिम के लिए 'गंदा काम' किया. उन्होंने कहा कि  यह एक बड़ी गलती थी जिसकी सजा हम भुगत रहे हैं. अब हम सुधार कर चुके हैं, यह अतीत की बात है. 

    पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

    ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोषों की हत्या हुई. हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने का आरोप भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है.

    भुट्टो का युद्ध की धमकी भरा बयान

    वहीं मीरपुरखास में रैली को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि  हम शांति चाहते हैं, लेकिन  अगर भारत ने सिंधु पर हमला किया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे.   युद्ध नहीं चाहते, लेकिन तैयार हैं. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलावल का कहना है कि भारत झूठे आरोप लगा रहा है. इसी दौरान उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर  भारत के पास कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक करे नहीं तो आरोप लगाना बंद करे. इसी के साथ भारत को चेतावनी भी दी और कहा कि अगर आप एकतरफा तरीके से सिंधु जल समझौता तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो फिर नदी में पानी नहीं, खून बहेगा.

    यह भी पढ़ें: भारत के वो 10 हथियार, जिससे अगर किया वार...तो रोता फिरेगा पाकिस्तान; जानें कितनी ताकत?