Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Baseer Ali: ‘बिग बॉस 19’ के घर में वीकेंड का वार खत्म होते ही माहौल एक बार फिर गरमाने लगा है. सीक्रेट रूम से लौटकर आईं फरहाना भट्ट ने अपने अंदाज से घरवालों को चौंका दिया है. नीलम गिरि और बसीर अली के साथ उनकी तीखी बहस ने पूरे घर में हंगामा मचा दिया है.
फरहाना ने नीलम को ‘कुनिका की चमची’ कहकर विवाद की आग भड़काई, जिससे नीलम आंसुओं के सामने हार मानती नजर आईं. वहीं, बसीर के गुस्से में फरहाना का सामान फेंक देना और बेडशीट को पूल में डालना इस लड़ाई को और भी ज्वलंत बना गया.
नीलम गिरि क्यों भड़कीं?
प्रोमो में नजर आया है कि नीलम गिरि की भावनाएं भड़क उठीं जब फरहाना ने उनकी बातों को काटते हुए उन्हें तेज आवाज में फटकार लगाई. नीलम का कहना था कि ‘सब अपना मुद्दा रख सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?’ लेकिन फरहाना ने जवाब दिया कि ‘बोलो, बकवास मत करो.’ ये वार-प्रतिवार का दौर तब और भी गरमा गया जब नीलम ने फरहाना को आवाज कम करने के लिए चेतावनी दी, और फरहाना ने उन्हें ‘कुनिका की चमची’ कह कर हड़काया.
बसीर भी फरहाना के गुस्से का हुआ शिकार
झगड़े का असर बसीर पर भी दिखा, जो गुस्से में आकर फरहाना का सामान बिखेर देते हैं और बेडशीट को पूल में फेंक कर माहौल को और भी गर्मा देते हैं. यह देख फरहाना भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने तकिया फेंककर जवाबी कार्रवाई की, जिससे घर में एक बार फिर तूफानी माहौल बन गया. ‘बिग बॉस 19’ के इस तगड़े ड्रामे ने दर्शकों को फिर से काबू में आने का मौका नहीं दिया. अब देखने वाली बात होगी कि ये विवाद आगे कैसे बढ़ता है और घर के अन्य सदस्यों की क्या प्रतिक्रिया आती है.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी डॉलर को पुतिन ने दी चुनौती, SCO Summit में कर दिया बड़ा ऐलान, अब क्या करेंगे ट्रंप!