नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात एक नई सैन्य चुनौती की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. एक ओर भारत ने आतंकी संरचनाओं को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी निर्णायक कार्रवाई की है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई के नाम पर सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हवाई हमलों की साजिश रचने की कोशिश की, जिसे भारत के बहुस्तरीय एयर डिफेंस नेटवर्क ने पूरी तरह विफल कर दिया.