पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तानियों का बड़ा हमला, 32 पाक जवानों उतारा मौत के घाट

    पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. बलूचिस्तान में हुए भीषण हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. कराची-क्वेटा हाईवे पर खुजदार के जोरो पॉइंट के पास पाकिस्तान सेना के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 32 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

    Baluchistan attack pakistan 32 army personnel killed
    Image Source: Freepik

    पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. बलूचिस्तान में हुए भीषण हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. कराची-क्वेटा हाईवे पर खुजदार के जोरो पॉइंट के पास पाकिस्तान सेना के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 32 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.

    कैसे हुआ हमला?

    सूत्रों के मुताबिक, सेना का काफिला आठ वाहनों में सफर कर रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक ज़ोरदार धमाका हुआ. यह विस्फोट एक व्हीकल-बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED) के ज़रिए किया गया. धमाका इतना शक्तिशाली था कि तीन गाड़ियां चपेट में आ गईं, जिनमें एक बस भी शामिल थी जिसमें सेना के जवानों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी सवार थे.

    सुनियोजित आत्मघाती हमला!

    स्थानीय मीडिया और सुरक्षा सूत्रों का मानना है कि यह हमला किसी सुनियोजित आत्मघाती मिशन का हिस्सा था. विस्फोटक की मात्रा बहुत अधिक थी और इसके पीछे पूरी तैयारी दिखाई देती है. हमले के बाद घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाज़ुक बनी हुई है.

    किस पर है शक?

    अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह की सूई सीधे बलूचिस्तान के अलगाववादी गुटों की ओर जा रही है. इस क्षेत्र में पहले भी सेना और सुरक्षाबलों पर हमले होते रहे हैं. जानकारों का मानना है कि यह हमला पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की कमज़ोरी और विद्रोही गुटों की बढ़ती हिम्मत को दर्शाता है.

    क्या है मौजूदा हालात?

    घटना के बाद पूरा क्षेत्र हाई अलर्ट पर है और सुरक्षाबलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है. यह हमला न सिर्फ बलूचिस्तान की अस्थिर स्थिति को उजागर करता है, बल्कि पाकिस्तान के लिए एक बड़ा आंतरिक सुरक्षा संकट भी खड़ा करता है.

    यह भी पढ़ें: 75% तक घट गया सतलुज का बहाव! क्या पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन रोक रहा भारत का पानी?