Asia Cup से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, इस स्टार खिलाड़ी का हुआ एक्सिडेंट

    Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट में चोट एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार निशाने पर हैं युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन, जो एशिया कप 2025 की टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन ऐलान से ठीक पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया है.

    Bad news for Indian fans just before Asia Cup Ishan Kishan met with an accident
    Image Source: ANI/ File

    Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट में चोट एक बार फिर सुर्खियों में है, इस बार निशाने पर हैं युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन, जो एशिया कप 2025 की टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन ऐलान से ठीक पहले एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया है.

    हाल ही में ईशान एक ई-बाइक दुर्घटना में घायल हो गए, जिसमें उनके हाथ में चोट आई और टांके लगाने की नौबत आ गई. भले ही यह चोट गंभीर नहीं है, लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें पूरे आराम की सलाह दी है. इस समय वे बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.

    दलीप ट्रॉफी से भी बाहर

    28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025 में ईशान को ईस्ट जोन टीम का कप्तान बनाया गया था. यह घरेलू सीजन की पहली बड़ी प्रतियोगिता है, लेकिन चोट के कारण अब वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी जगह अब टीम की कमान बंगाल के भरोसेमंद बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है.

    ईश्वरन को हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. अब वे दलीप ट्रॉफी में खुद को फिर साबित करने के लिए तैयार हैं.

    टीम में अन्य बदलाव भी, आकाशदीप भी बाहर

    चोट से परेशान होने वाले सिर्फ ईशान ही नहीं हैं. तेज गेंदबाज आकाशदीप भी कमर की चोट से जूझ रहे हैं और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह बिहार के युवा गेंदबाज मुख्तार हुसैन को मौका दिया है. आकाशदीप ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर सनसनी फैलाई थी, लेकिन अब उनकी नजर वेस्टइंडीज सीरीज (अक्टूबर) में वापसी पर है.

    ईस्ट जोन की नई टीम 

    ईस्ट जोन की संशोधित टीम अब कुछ इस प्रकार है:

    अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान)

    रियान पराग (उपकप्तान)

    संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह

    कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), आशीर्वाद स्वाइन (विकेटकीपर)

    उत्कर्ष सिंह, मनीशी, सूरज सिंधु जायसवाल

    मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन और मोहम्मद शमी

    नजरें अब भविष्य पर

    जहां एक ओर ईशान किशन और आकाशदीप की गैरमौजूदगी से टीम को शुरुआती झटका लग सकता है, वहीं यह नए चेहरों के लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका भी है. टीम में संतुलन है, और कप्तान ईश्वरन के अनुभव से यह यूनिट एक मज़बूत दावेदार बन सकती है.

    यह भी पढ़ें- Spike missile ये छुटकू मिसाइल PAK बॉर्डर पर दुश्‍मन में पैदा कर रही दहशत, मुनीर-शहबाज की हवा टाइट!