Baba Venga Prediction: भविष्य की परछाइयों को देखने वाली रहस्यमयी शख्सियतों की सूची में बाबा वेंगा का नाम बेहद खास है. बुल्गारिया में जन्मी इस दृष्टिहीन भविष्यवक्ता की कई भविष्यवाणियों ने दुनिया को चौंकाया है. 9/11 हमला, कोविड-19 महामारी और 2004 की सुनामी जैसी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी कर चुकीं बाबा वेंगा ने साल 2028 को लेकर भी कई अहम दावे किए हैं, जो मानव सभ्यता के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं.
2028: भूखमरी का अंत और नई ऊर्जा का उदय
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, आज से लगभग 900 दिनों बाद यानी 2028 में दुनिया से भूखमरी का खात्मा हो जाएगा. यह दावा अपने आप में क्रांतिकारी है. उनका मानना है कि उस समय तक ऐसी तकनीक या संसाधन विकसित हो जाएंगे जो वैश्विक खाद्य संकट का स्थायी समाधान प्रस्तुत करेंगे. इसके अलावा, उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि दुनिया एक नई ऊर्जा स्रोत की खोज करेगी, जो वर्तमान ऊर्जा संकट को पूरी तरह खत्म कर देगी. यह ऊर्जा स्रोत न्यूक्लियर फ्यूजन, हाइड्रोजन ऊर्जा या क्वांटम बैटरी जैसी किसी उन्नत तकनीक पर आधारित हो सकता है.
शुक्र ग्रह पर जीवन की तलाश
बाबा वेंगा की तीसरी और बेहद दिलचस्प भविष्यवाणी यह है कि 2028 तक मानव जाति शुक्र ग्रह (Venus) पर जीवन की संभावनाएं तलाशने लगेगी. यह दावा वर्तमान अंतरिक्ष अनुसंधानों के रुझानों से मेल खाता है, जहां मंगल के बाद अब शुक्र की ओर भी वैज्ञानिकों का ध्यान बढ़ रहा है.
आने वाले वर्षों की और भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने केवल 2028 ही नहीं, बल्कि आने वाले दशकों को लेकर भी कई बातें कही थीं. 2025: यूरोप कई हिस्सों में बंट जाएगा. 2033: जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से समुद्र का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ेगा. 2043: यूरोप के अधिकतर भागों में इस्लामिक शासन का प्रभाव देखने को मिलेगा. 2046: मानव शरीर के कृत्रिम अंगों (Artificial Organs) का निर्माण आम बात हो जाएगी. 2066: अमेरिका एक ऐसा मौसम आधारित हथियार विकसित करेगा जो पर्यावरण को नष्ट करने में सक्षम होगा.
वैज्ञानिक दृष्टिकोण
हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है, फिर भी उनकी कई बातें समय के साथ सच होती नजर आई हैं. यही कारण है कि उन्हें “बाल्कन की नास्त्रेदमस” कहा जाता है और उनकी भविष्यवाणियां आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
यह भी पढ़ें: मैक्रों के साथ पीएम मोदी की 'दोस्ती' लाजवाब, गले मिले-ठहाके लगाए और फिर.... G7 की ये बात दिल खुश कर देगी