Ather का यह स्कूटर एक्सिडेंट से पहले ही देगा अलर्ट, Fall Safe फीचर से लैस, जानें कैसे करेगा काम

    Ather Rizta Electric Scooter launched: टू-व्हीलर चलाते समय सावधानी बरतनी बहुत आवश्यक होती है. जरा भी लापरवाही आपको काफी नुकासन पहुंचा सकती है. यहां तक की एक्सीडेंट तक हो सकता है.

    Ather का यह स्कूटर एक्सिडेंट से पहले ही देगा अलर्ट, Fall Safe फीचर से लैस, जानें कैसे करेगा काम
    Ather का यह स्कूटर एक्सिडेंट से पहले ही देगा अलर्ट, Fall Safe फीचर से लैस, जानें कैसे करेगा काम- फोटोः सोशल मीडिया

    Ather Rizta Electric Scooter launched: टू-व्हीलर चलाते समय सावधानी बरतनी बहुत आवश्यक होती है. जरा भी लापरवाही आपको काफी नुकासन पहुंचा सकती है. यहां तक की एक्सिडेंट तक हो सकता है. लेकिन कैसा होगा कि आपको पहले ही अलर्ट कर दिया जाएय Ather कंपनी एक ऐसा ही स्कूटर लेकर के आई है जो ऐसा करने में सक्षम है. कैसे? आइए जानते हैं.

    सुरक्षा के लिए खास है यब स्कूटर

    Ather कंपनी का यह स्कूटर काफी शानदार साबित होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी इसमें ऐसा फीचर जोड़ा गया है जो एक्सीडेंट होने से पहले ही अपनी स्पीड को कंट्रोल कर सकता है. इसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने वाहन में ARAS (एडवांस्ड राइडर असिस्टेंस सिस्टम) लगाया है. स्कूटर में ये नया सिस्टम राइडर की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए है. यह कैसे काम करता है आइए जानते हैं.

    ARAS यानी एडवांस्ड राइडर असिस्टेंस सिस्टम होता क्या है?

    ARAS यानी एडवांस्ड राइडर असिस्टेंस सिस्टम को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जोड़ा गया है. लेकिन आखिर यह होता क्या है? तो बता दें कि यह स्कूटर  स्किड कंट्रोल और फॉल सेफ यानी गिरने से बचाने जैसे फीचर्स से लैस होता है. आसान भाषा में समझाया जाए तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है. यह मोटर में मिलने वाले टॉर्क को कंट्रोल करता है. कई बार फिसलन वाली जगहों पर स्कूटर काबू करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस फीचर की वजह से जब लगेगा का अब आपका बैलंस बिगड़ने वाला है तो स्कूटी  की स्पीड को अपने आप ही कंट्रोल करते हुए इसे कम कर देगा. ऐसे में फिसलने वाली जगहों पर यह फीचर काफी काम आ सकता है. कंपनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में ही स्कूटर में इस नए सेफ्टी फीचर की टेस्टिंग की जा चुकी है.

    फॉल सेफ फीचर भी मौजूद

    जब स्कूटी गिरती है तो लंबे समय तक दूर तक घसिटते हुए चली जाती है. इस पर नियंत्रण पाने के लिए कंपनी ने फॉल सेफ फीचर को जोड़ा है. जो यग पता लगाएगा कि जैसे आपका वाहन गिरने वाला होगा तो पहियों को मिलने वाली ताकत को यह वापस खींच लेगा. जिससे स्कूटर दूर तक घसिटने से बच जाएगा.

    यह भी पढ़े: Jawa 42 FJ भारत में हुई लॉन्च, अब Royal Enfield नहीं इस बाइक को देख धड़केगा युवाओं का दिल, जानें कीमत

    भारत