'हमारी तैयारी अटल है', बंकर से बाहर निकला असीम मुनीर, टैंक पर चढ़कर भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

    भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुरुवार को वह टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज (TFFR) पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तानी सेना के सैन्य अभ्यास “हैमर स्ट्राइक” का जायजा लिया और सैनिकों का मनोबल बढ़ाया.

    'Our preparation is firm', Asim Munir came out of the bunker, climbed on the tank and spewed venom against India again
    असीम मुनीर/Photo- Internet

    इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुरुवार को वह टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज (TFFR) पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तानी सेना के सैन्य अभ्यास “हैमर स्ट्राइक” का जायजा लिया और सैनिकों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान शांति का पक्षधर है, लेकिन यदि देश की संप्रभुता को चुनौती दी गई, तो उसका सख्त और निर्णायक जवाब दिया जाएगा.

    दुस्साहस का मिलेगा करारा जवाब- मुनीर

    सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक, जनरल मुनीर ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा: "पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की रक्षा सर्वोपरि है. यदि कोई देश सैन्य दुस्साहस करता है, तो उसका त्वरित और कड़ा जवाब दिया जाएगा."

    इस बयान को भारत के प्रति एक स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में जवाबी कार्रवाई को लेकर चर्चाएं तेज हैं.

    हैमर स्ट्राइक में पाक सेना की ताकत का प्रदर्शन

    जनरल मुनीर ने फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे ‘हैमर स्ट्राइक’ युद्धाभ्यास का निरीक्षण किया, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने आधुनिक हथियार प्रणालियों, टैंकों, मिसाइलों और इन्फैंट्री यूनिट्स की कॉम्बैट रेडीनेस का प्रदर्शन किया.
    ISPR (Inter-Services Public Relations) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस अभ्यास का उद्देश्य था:

    • युद्ध की परिस्थितियों में तालमेल का परीक्षण
    • आधुनिक हथियार प्रणालियों की कुशलता को प्रमाणित करना
    • सेना की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को जांचना

    कहां थे असीम मुनीर?

    जनरल मुनीर की हालिया लो-प्रोफाइल उपस्थिति को लेकर पाकिस्तान में कई सवाल उठ रहे थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और विश्लेषकों ने उनकी अनुपस्थिति को "रणनीतिक चुप्पी" करार दिया था. लेकिन इस सैन्य अभ्यास में उनकी सक्रिय मौजूदगी ने स्पष्ट कर दिया कि सेना पूरी तरह सतर्क और तैयार है.

    कूटनीतिक स्तर पर भी हलचल

    पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुधवार को संकेत दिया था कि “अगले 36 घंटे बेहद अहम हो सकते हैं”, यह बयान भारत की संभावित कार्रवाई की आशंका को लेकर दिया गया था.

    इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री ने दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने का आग्रह किया है.

    ये भी पढ़ें- भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने का शक्ति प्रदर्शन, LoC के पास तैनात किया टैंक, तोप और मिसाइलें