दिल्ली CM केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

    Arvind Kejriwal Threatening Case: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मेट्रो स्टेशन में धमकी भरे मैसेज लिखने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

    दिल्ली CM केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
    दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखने वाले को किया गिरफ्तारः फोटो- AAP Party Twitter Handle

    Arvind Kejriwal Threatening Case

    नई दिल्लीः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को हालही में धमकी भरे मैसेज प्राप्त हुए थे. अब इस मामले  में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम अंकित है. अंकित ने ही दिल्ली पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर केजरीवाल के लिए धमकी भरे मैसेज लिखे थे.

    पुलिस ने की सीसीटीवी जांच

    दरअसल दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसके बाद उस व्यक्ति की पहचान हो सकी. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दे रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली में बरेली से मकान की रजिस्ट्री करवाने आया था.

    मैट्रो स्टेशन पर लिखे थे धमकी भरे मैसेज

    आपको बता दें कि आरोपी अंकित ने मेट्रो और स्टेशन पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ धमकी भरे मैसेज लिखे थे. मामला उजागर होने के बाद आप पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा था.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को सरेआम दी जा रही जान से मारने की धमकी ‼️

    PMO, BJP और नरेंद्र मोदी के इशारे पर राजीव चौक, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर लिखी गई धमकी।

    अरविंद केजरीवाल जी को कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी ज़िम्मेदार होंगे। pic.twitter.com/vbbybDFSfJ

    — AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024

    आप ने लगाए थे आरोप

    आम आदमी पार्टी ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरेआम जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि PMO, BJP और नरेंद्र मोदी के इशारे पर राजीव चौक, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर धमकी लिखी गई है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अगर कुछ भी होता है तो इसके लिए सीधे तौर पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा था.

     

    View this post on Instagram

    A post shared by Ankit Goel (@ankit.goel_91)

    इंस्टाग्राम पर की गई तस्वीरें शेयर

    वहीं इस धमकी भरे मैसेज की तस्वीरे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी @ankit.goel_91 अकांट पर साझा की गई थी. इस धमकी भरे मैसेज को देखकर भी लोगों ने भी पोस्ट के नीचे हैरानी वाली प्रतिक्रिया दी, और शख्स को मानसिक चिकित्सक से जांच करवाने की सलाह दी है.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत