Apple Store in Pune: iPhone 17 सीरीज के ग्लोबल लॉन्च से पहले भारत में Apple ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देने का फैसला किया है. अब देश का चौथा और पुणे का पहला Apple Store 4 सितंबर 2025 को लॉन्च होने जा रहा है. इससे न केवल पुणे के ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा, बल्कि Apple के प्रीमियम प्रोडक्ट्स तक सीधा और विश्वसनीय एक्सेस भी मिलेगा.
पुणे के कोरेगांव पार्क में खुलेगा नया Apple Store
Apple का यह नया रिटेल स्टोर पुणे के हाई-प्रोफाइल इलाके कोरेगांव पार्क में स्थित होगा. यह स्टोर भारत में कंपनी का चौथा ऑफिशियल आउटलेट होगा. इससे पहले दिल्ली, मुंबई और हाल ही में घोषित बेंगलुरु के हेब्बल स्टोर ने भारत में Apple की मौजूदगी को और मज़बूत किया है. पुणे स्टोर की ओपनिंग 4 सितंबर को दोपहर 1 बजे की जाएगी.
ग्राहकों को मिलेगा नया एक्सपीरियंस और सुविधाएं
नए स्टोर में ग्राहक न केवल Apple के नए प्रोडक्ट्स देख और खरीद सकेंगे, बल्कि उन्हें इस्तेमाल करके रियल टाइम एक्सपीरियंस भी ले पाएंगे. Apple की टीम के एक्सपर्ट्स उन्हें डिवाइस चुनने से लेकर फीचर्स समझने तक में पूरी मदद करेंगे. स्टोर पर "Today at Apple" नाम से सेशन्स भी होंगे, जिनमें ग्राहक नई स्किल्स सीख सकते हैं या डिवाइस के साथ बेहतर शुरुआत कर सकते हैं.
Apple का भारत में रिटेल नेटवर्क लगातार हो रहा मजबूत
पिछले कुछ वर्षों में Apple ने भारत को अपना एक बड़ा मार्केट मानते हुए यहां अपने रिटेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया है. मुबंई और दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों को जोड़ना इस बात का संकेत है कि भारत Apple की ग्लोबल स्ट्रैटेजी में अहम भूमिका निभा रहा है.
कब लॉन्च होगा iPhone 17?
Apple सितंबर में iPhone 17 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक, इस सीरीज में iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और 17 Air जैसे मॉडल्स शामिल होंगे. यह भी खास है कि इस बार इन हैंडसेट्स का प्रोडक्शन भारत में ही किया जा रहा है. माना जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग 9 सितंबर 2025 को होगी.
क्या मिलेगा नया iPhone 17 में?
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Series में कंपनी अब तक का सबसे पतला iPhone लॉन्च करने वाली है. इसके अलावा कई बड़े अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Flipkart ने लॉन्च किया Black सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम, प्रीमियम प्लान के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान